Diwali 2024: दिवाली के दिन रिश्तेदारों को न दें ये गिफ्ट, वरना आपके जीवन में पड़ सकता है बुरा असर!
दिवाली सिर्फ रोशनी का ही नहीं, बल्कि खुशियां बांटने और प्रियजनों के साऍथ इसे मनाने का पर्व भी है. उपहारों के माध्यम से हम अपनों के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं, लेकिन दिवाली के अवसर पर गिफ्ट देते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें गिफ्ट में देने से बचना चाहिए

Diwali 2024: दिवाली सिर्फ रोशनी का ही नहीं, बल्कि खुशियां बांटने और प्रियजनों के साऍथ इसे मनाने का पर्व भी है. उपहारों के माध्यम से हम अपनों के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते हैं, लेकिन दिवाली के अवसर पर गिफ्ट देते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें गिफ्ट में देने से बचना चाहिए, क्योंकि ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं और आपके जीवन की सुख-समृद्धि को प्रभावित कर सकती हैं. आइए जानते हैं दिवाली पर किन चीजों को गिफ्ट में देने से बचना चाहिए.
घड़ियां गिफ्ट न करें
दिवाली के मौके पर घड़ियां गिफ्ट में दी जाती हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में घड़ी को समय की प्रतीक माना गया है, जो जीवन के कम होने का संकेत देती है. इसलिए दिवाली पर घड़ी गिफ्ट में देने से बचें.
नुकीली या धारदार चीजें न दें
आजकल कई शोपीस नुकीले होते हैं, साथ ही चाकू, कैंची जैसी चीजें भी गिफ्ट में दी जाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नुकीली चीजें गिफ्ट में देने से रिश्तों में तनाव आ सकता है, इसलिए इनसे बचें.
परफ्यूम का विकल्प चुनें सोच-समझकर
परफ्यूम एक आम गिफ्ट है, पर वास्तु के अनुसार कृत्रिम सुगंध आर्थिक समृद्धि के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती. इसलिए दिवाली पर परफ्यूम गिफ्ट करने से परहेज करें.
रुमाल या तौलिया न दें
वास्तु के अनुसार, रुमाल या तौलिया गिफ्ट देने से रिश्तों में दरार और मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. इस दिवाली, इन चीजों को गिफ्ट में देने से बचें.
काले कपड़े गिफ्ट में न दें
दिवाली पर काले रंग के कपड़े उपहार में देना शुभ नहीं माना जाता, क्योंकि काला रंग अंधकार का प्रतीक है. यह रोशनी के पर्व के विपरीत माना जाता है और नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है.
भगवान की मूर्ति या तस्वीर न दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान की मूर्ति या तस्वीर को गिफ्ट में देना अनुचित है. भगवान की मूर्ति को पूजा-अर्चना के लिए घर में रखा जाता है, किसी वस्तु की तरह उपहार में नहीं दिया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.