Begin typing your search...

Kark Rashifal 2026: नए साल पर कर्क राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, जानें नौकरी से लेकर सेहत तक कैसा बीतेगा साल 2026

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशिफल 2026 के अनुसार नया साल भाग्य और सफलता से भरा रहेगा. गुरु के उच्च राशि में होने से करियर, व्यापार, धन, मान-सम्मान और वैवाहिक जीवन में शानदार प्रगति होगी. जून से अक्टूबर तक आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और व्यवसाय में लाभ मिलेगा. करियर में प्रमोशन या मनचाही नौकरी के योग हैं. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलेंगे. सेहत में राहु के कारण कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे, लेकिन वर्ष के उत्तरार्ध में स्थिति सुधारने लगेगी.

Kark Rashifal 2026: नए साल पर कर्क राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, जानें नौकरी से लेकर सेहत तक कैसा बीतेगा साल 2026
X
( Image Source:  Sora AI )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 3 Dec 2025 7:30 AM IST

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशिफल 2026 के अनुसार, नया साल 2026 कर्क राशि वालों के लिए बहुत ही शानदार और अच्छा साबित हो सकता है. ज्योतिषीय गणना के आधार पर साल 2026 ग्रहों के राजा सूर्य का साल है. ऐसे में कर्क राशि के जातकों के ऊपर सूर्य और देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा पूरे साल रहने वाली हो सकती है. इसके अलावा शनि का भी प्रभाव नए साल पर कर्क राशि के जातकों के ऊपर रहेगा. गोचर कुंडली में शनि नवम भाव में रहेंगे, देवगुरु बृहस्पति नए साल के शुरुआत में भी अतिचारी होकर बारहवें भाव में होंगे. इसके बाद 2 जून 2026 को कर्क लग्न में प्रवेश करते हुए उच्च के हो जाएंगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अगर कर्क राशि वालों के लिए साल 2026 में राहु-केतु की स्थिति देखें तो पापी ग्रह राहु अष्टम और केतु धन भाव में गोचर करेंगे. देवगुरु बृहस्पति उच्च राशि साल 2026 में अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर करेंगे जिससे नए साल पर भाग्य का जबरदस्त साथ मिलेगा. करियर-कारोबार में उन्नति, व्यापार में लाभ और वैवाहिक जीवन स्थिरता रहेगी. ज्योतिष राशिफल 2026 की गणना के अनुसार, आइए जानते हैं आर्थिक, करियर, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कर्क राशि वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा.

कर्क राशिफल 2026 और आर्थिक स्थिति

कर्क राशि वालों के लिए साल 2026 आर्थिक लिहाज से बहुत ही शुभ और खास रहेगा. पूरे साल आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. साल में देवगुरु बृहस्पति का अपनी उच्च राशि कर्क में होने से आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. ऐसे में 02 जून से लेकर 18 अक्टूबर के बीच आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. वहीं जुलाई से सितंबर तक सूर्य के गोचर के कारण आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा साथ ही धन का प्रवाह बेहतर रहेगा. अचानक आय के स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा. इस दौरान आपको किसी तरह के पैतृक संपत्ति की बिक्री से अच्छा खासा धन एकत्रित होगा. लेकिन वहीं कुछ महीने राहु के अष्टम भाव में होने से आपकी आर्थिक स्थित बिगड़ सकती है. साथ ही राहु-मंगल की युति से बना अंगारक योग अष्टम में बनेगा. ऐसे में जोखिम भरे कार्यो में आपको निवेश करने से बचना होगा.

कर्क राशिफल 2026 और करियर

ग्रहों की चाल साल 2026 में कर्क राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी. पूरे साल करियर में एक नए तरह का मुकाम देखने को मिलेगा. ज्योतिष गणना के अनुसार अप्रैले से मई तक मंगल आपके भाग्य भाव में रहेंगे. जिस कारण से कर्क राशि के जातकों को करियर में जबरदस्त लाभ देखने को मिल सकता है. जो लोग नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं इस साल उनको करियर में जबरदस्त लाभ देखने को मिल सकता है. इस साल नौकरी में कर्क राशि के जातकों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. मनचाही नौकरी के प्रबल योग हैं.

कर्क राशिफल 2026 और व्यापार

साल 2026 कर्क राशि वालों के लिए व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. आने वाला साल व्यापार में नई आपको एक नई ऊंचाईयों की तरफ ले जाएगा. 16 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक मंगल उच्च के होंगे. साथ 10 मई से 20 जून तक मंगल का रूचक राजयोग आपको बिजनेस में खूब लाभ दिलाएगा. 2 जून से लेकर 18 अक्टूबर तक नया व्यापार शुरू करने के लिए अच्छा समय रहेगा. लेकिन मार्च और अप्रैल में अष्टम भाव में मंगल-राहु का अंगारक योग व्यापार में आपको कुछ नुससान करा सकता है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है.

कर्क राशिफल 2026 और वैवाहिक जीवन

साल 2026 कर्क राशि वालों के लिए वैवाहिक जीवन में एक नई तरह की ऊर्जा और सकारात्मकता में वृद्धि करेगी. इस साल ससुराल पक्ष से आपके संबंध बहुत ही अच्छे बने रहेंगे. गुरु के अपनी उच्च राशि में जाने के कारण वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. जो लो अविवाहित हैं साल 2026 में उनके विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं.

कर्क राशिफल 2026 और शिक्षा

ज्योतिष गणना 2026 के अनुसार, शिक्षा के लिए साल मिलाजुला साबित होगा. प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता के योग हैँ. इस साल आपको करियर और परीक्षा में बेहतर परिणाम की प्राप्ति होगी. जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए साल 2026 शुभ योग बना रहा है. गुरु और शुक्र के शुभ प्रभाव के चलते हैं.

कर्क राशिफल 2026 और सेहत

साल 2026 में राहु का अष्टम भाव में गोचर करने के कारण आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको पूरे साल अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. साल 2026 में गुरु के उच्च राशि में होने से आपको शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. 3 दिसंबर को गुरु के छठे भाव में आने से पुराने रोगों से आपको कुछ हद तक निजात मिल सकती है.

राशिफल
अगला लेख