बुद्ध पूर्णिमा पर दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ
बुद्ध पूर्णिमा, जिसे वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है. बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह दिन भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान की प्राप्ति (बोधि) और महापरिनिर्वाण (निधन) की स्मृति में मनाया जाता है.
बौद्ध धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान बुद्ध को बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस बार बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025 को मनाई जाएगी. इस बार की बुद्ध पूर्णिमा बहुत ही खास होगी क्योंकि इस दिन वरियान योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.
ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ माना जाता है. बुद्ध पूर्णिमा पर बने दो शुभ योग के कारण कुछ राशि वालों को इसका विशेष लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं बुद्ध पूर्णिमा के दिन कौन-कौन सी राशियां भाग्यशाली होंगी.
वृषभ राशि
बुद्ध पूर्णिमा पर वृषभ राशि वालों को कई तरह के लाभ मिलने की संभावना है. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. धन लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. लाभ के अच्छे मौके मिलेंगे. जो लोग किसी योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे है उसमें आपको कामयाबी मिलेगी. किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. करियर से जुड़ी कुछ परेशानियों का अंत होगा. अधूरे काम पूरे होंगे. दांपत्य जीवन में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बुद्ध पूर्णिमा कुछ अच्छी और शुभ सूचनाएं लेकर आ सकती हैं. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आर्थिक स्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है. परिवार में खुशियां रहेगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर एक साथ कई तरह की अच्छे मौके मिलेंगे. करियर में नए-नए मुकाम हासिल होंगे. दिनभर सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. लाभ अच्छे मौके आपको मिलेंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. सामाजिक रूप से आपको नए-नए अवसरों की प्राप्ति होगी. लाभ के अच्छे मौके आपको मिलेंगे.





