Begin typing your search...

Bada Mangal 2025 पर जरूर करने चाहिए ये 5 कारगर उपाय, मिलती है सुख-समृद्धि और हनुमंत कृपा

बड़ा मंगल श्री हनुमान जी की भक्ति का पर्व है. यह त्योहार ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को मनाया जाता है. दरअसल इस दिन त्रेतायुग में भगवान राम और हनुमानजी की मुलाकात हुई थी. इस खास दिन कुछ उपाय करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही, कष्ट भी दूर होते हैं.

Bada Mangal 2025 पर जरूर करने चाहिए ये 5 कारगर उपाय, मिलती है सुख-समृद्धि और हनुमंत कृपा
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 13 May 2025 2:08 PM IST

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा-आराधना करने और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए समर्पित होता है. लेकिन जब ज्येष्ठ माह आता है तब इस माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार का दिन अत्यंत ही विशेष हो जाता है. ज्येष्ठ माह के दौरान पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. बड़ा मंगल को हनुमान मंदिर में लोगों की भारी भीड़ होती है और इस दिन हनुमानजी की विशेष रूप से पूजा और आराधना की जाती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बड़ा मंगल को हनुमान जी आराधना करने से जीवन में सुख और समृद्दि की प्राप्ति होती है. दरअसल इस दिन त्रेतायुग में भगवान राम और हनुमानजी की मुलाकात हुई थी. बडा मंगल को हनुमान जी के दर्शन, पूजा और कुछ उपाय करने से जीवन में कभी भी सुख-शांति और धन की कोई कमी नहीं होती. आइए जानते हैं बड़ा मंगल को कौन-कौन से उपाय करने से जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

बड़ा मंगल पर 5 कारगर उपाय

  1. बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिर में दर्शन करते हुए श्रीराम नाम की बाती बनाकर दीपक जलाएं. हनुमानजी को श्रीराम का नाम अत्यंत प्रिय है. यह उपाय जीवन की रुकावटों को दूर करता है.
  2. बड़ा मंगल के शुभ दिन पर हनुमान जी पूजा करने से भगवान हनुमान की कृपा से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.
  3. बड़ा मंगल के मौके पर हनुमान जी को भोग लगाकर वही प्रसाद रूप में भक्तों में वितरित करें. यह उपाय परिवार में सुख-शांति और स्वास्थ्य बनाए रखने में सहायक होता है.
  4. अगर आपका कोई कानूनी मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है या फिर आपके ऊपर आपके शत्रु हावी हो रहें और चारों तरफ से आर्थिक परेशानियों से घिरे हैं तो बड़ा मंगल के दिन लाल कपड़े में श्रीराम नाम की माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें.
  5. कुंडली में मौजूद ग्रह-दोषों से मुक्ति पाने के लिए और नकारात्मक ऊर्जाओं को खत्म करने के लिए बड़ा मंगल को शाम के समय पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और “श्रीराम जय राम जय जय राम” का 108 बार जप करें.

क्यों खास है ज्येष्ठ माह का मंगलवार?

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस बड़ा मंगल का विशेष महत्व होता है. बड़ा मंगल को इसलि बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है कि क्योंकि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन पहली बार हनुमान जी अपने प्रभु श्रीराम से मुलाकात की थी. यह बड़ा मंगल जिसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं हनुमान भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन हनुमान भक्त विधि-विधान के साथ हनुमान जी की सेवा करते हुए उन्हें प्रसन्न करते हैं.

साल 2025 में कब-कब पड़ेगा बड़ा मंगल

  • पहला बड़ा मंगल- 13 मई 2025
  • दूसरा बड़ा मंगल- 20 मई 2025
  • तीसरा बड़ा मंगल- 27 मई 2025
  • चौथा बड़ा मंगल- 03 जून 2025
  • पांचवा बड़ा मंगल- 10 जून मई 2025
धर्म
अगला लेख