Begin typing your search...

शनिवार के सितारे किसके सिर पर चमकेंगे? जानें 12 राशियों की पूरी कुंडली

शनिवार, 21 जून 2025 का दिन कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. मेष, वृश्चिक, मीन और धनु को लाभ के अवसर मिलेंगे, जबकि वृषभ, सिंह और कन्या को मेहनत से सफलता मिलेगी. मकर और तुला को सतर्क रहने की सलाह है, प्रेम, स्वास्थ्य और धन के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम रहेगा.

शनिवार के सितारे किसके सिर पर चमकेंगे? जानें 12 राशियों की पूरी कुंडली
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 21 Jun 2025 6:00 AM IST

आज का दिन ज्यादातर राशियों के लिए सरात्मक और उर्जा से भरा रहेगा. मेष, वृश्चिक, मीन और धनु राशि वालों को लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे और रुके हुए काम पूरे होंगे. वृषभ और मिथुन राशि के जातकों को कार्यस्थल पर सफलता और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. कर्क, सिंह और कन्या राशि को चुनौतियों के साथ अवसर भी मिलेंगे, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. तुला और मकर राशि वालों के लिए दिन थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है.

खासतौर पर पारिवारिक और वित्तीय मामलों में, इसलिए धैर्य और समझदारी जरूरी है. कुंभ राशि के लिए आज भाग्य साथ देगा और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और कुछ राशियों को संतान की ओर से भी खुशखबरी मिल सकती है। कुल मिलाकर, आज का दिन कई लोगों के लिए संभावनाओं से भरपूर है, बशर्ते वे जल्दबाजी और लापरवाही से बचें.

मेष राशिफल

आज का दिन आपके लिए शुभ साबित होगा. लाभ के भरपूर मौके आपको मिलेंगे. नए-नए अवसर आज के दिन सामने आ सकते हैं. दिन ऊर्जा और उत्साह के साथ भरा रहने वाला होगा. लेकिन किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचना होगा. आर्थिक स्थिति में आज के दिन सुधार देखने को मिलेगा. पारिवारिक जीवन में कुछ उथल-पुथल रहेगा, जिसे आप आज के दिन बहुत ही अच्छे तरीके से संभाल लेंगे. सेहत के मामले में आज के दिन लापरवाही से बचना होगा.

वृषभ राशिफल

आज के दिन आपको अपनी योजनाओं में तेजी लाने का प्रयास करना होगा. आज के दिन आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे कुछ बड़े कामों में सफलता मिलेगी. लेकिन आपको आज किसी पर आंख बंदकर भरोसा करने से बचना होगा. धन संबंधी मामलों में आपको आज के दिन ध्यान देना होगा. आमदनी कम और खर्चे ज्यादा हो सकते हैं. घर-परिवार में आज के दिन किसी तरह का धार्मिक आयोजन हो सकता है जिसमें आपकी भागीदारी भी रहेगी. सेहत अच्छी और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता है आएगी.

मिथुन राशिफल

आज के दिन आपको पेशेवर रवैया अपनाना होगा. आत्मविश्वास और उत्साह में वृद्धि होने से पुराने अटके हुए कामों में आज के दिन तेजी आएगी. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. कुछ नए काम भी आज के दिन सामने आ सकते हैं जिसमें आपको लगना होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अतिरिक्त आमदनी के कुछ स्त्रोत मिल सकते हैं. परिवार संग मौज-मस्ती में दिन बीतेगा. वैवाहिक जीवन सुखी और आनंद के साथ बीतेगा.

कर्क राशिफल

आज के दिन आपको कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है और कुछ शानदार मौके भी हासिल हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और धैर्य और संयम के साथ किसी भी चुनौती का सामना करने में आप कामयाब रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी मिल सकती है. वहीं जो लोग व्यापार से संबंधित है उनको आज मुनाफा और कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है. पारिवारिक जीवन को लेकर आज के दिन कुछ चिंताएं देखने को मिल सकती है. जीवनसाथी किसी बात को लेकर आपसे लड़ाई कर सकता है. वहीं सेहत के मामले में आपको सतर्कता बरतनी होगी. खानपान पर विशेष ध्यान दें.

सिंह राशिफल

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. दिन में कुछ मौके मिल सकते हैं वहीं कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. जो लोग बेरोजगार आज के दिन उनको नई नौकरी के कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं. आज के दिन आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है. जो लोग व्यापार में हैं उनके लिए नई योजनाओं पर काम शुरू करने का अच्छा समय है. कुछ मामलों में आज के दिन भाग्य आपको भाग्य का साथ मिलेगा. संचित धन में इजाफा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी. वहीं पारिवारिक मामलों में आपको परिवार के हर एक सदस्यों का साथ मिलेगा.

कन्या राशिफल

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मेहनत से भरा होना वाला होगा. भागदौड़ ज्यादा रहेगी जिससे आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. जो लोग नौकरी में हैं आज के दिन उनको कार्यस्थल पर कुछ नया करने का मौका भी मिल सकता है. आज के दिन आपके वेतन में वृद्धि भी हो सकती है. धार्मिक क्रिया-कालापों में आपकी रुचि रहेगी. प्रेम जीवन में आज के दिन कोई नया साथी आपको आकर्षित करने का प्रयास करेंगे लेकिन आपको पुराने में टिके रहना होगा. सेहत अच्छी रहेगी. संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.

तुला राशिफल

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपको कुछ मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे मानसिक चिंताओं में वृद्धि हो सकती है. आज के दिन आपको अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो आपके शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में आज सावधानी बरतने का है और अपने खर्चों पर नियत्रण रखना होगा. परिवार में किसी पुराने मसलों को लेकर बहसबाजी भी हो सकती है. ऐसे में आपको शांत रहकर परेशानियों का हल निकालना होगा.

वृश्चिक राशिफल

आज का दिन आपके लिए शुभ और लाभकारी साबित होगा. कुछ पुराने काम आज के दिन पूरे होंगे जिससे आपको काफी राहत महसूस होगी. कई दिनों की आपकी मेहनत रंग लाएगी जिससे आपको सफलता मिलेगी. आज के दिन आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं और कुछ अपना काम भी करते हैं उसमें उन्हें अच्छा खासा लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और प्यार बरकरार रहेगा. संतान पक्ष की तरफ से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. धन लाभ के मौकों में वृद्धि होगी. लेकिन आज के दिन वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

धनु राशिफल

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अवसरों से भरा रहने वाला होगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कम प्रयासों में ज्यादा सफलता मिल सकती है. दोस्तों और रिश्तेदारों का भरपूर साथ मिलेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी और जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आज के दिन किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जहां पर कुछ शानदार मौके भी हासिल हो सकते हैं. आमदनी के अतिरिक्त स्त्रोतों भी देखने को मिल सकते हैं. मेल-जोल आज के दिन बढ़ेगा. कुछ पुराने मामलों में सफलता भी हासिल हो सकती है जिससे कोई बड़ा लाभ भी मिल सकता है.

मकर राशिफल

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ अच्छा नहीं रहेगा. कार्यों में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है जिसमें आपको मानसिक परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपके शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. किसी पुराने विवाद में आपको फिर से कूदना पड़ सकता है जो आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. वित्तीय मामलों में सावधान रहने की जरूरत है. सेहत के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि वालों के लिए आज के दिन उनका भाग्य भरपूर साथ देगा. कम प्रयासों में ही आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनका रुतबा बढ़ सकता है. कोई बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा. शुभ और मांगलिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग ले सकत हैं. सेहत संबंधी मामलों में आज के दिन कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशिफल

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी. कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कार्यों में रुकावटें नहीं आएगी. अच्छी सफलता का दिन साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्दि होगी. वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी. संतान का सुख मिलेगा. छोटी-मोटी यात्राओं को योग आज बन रहा है. आज का दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. लाभ के अवसरों में अच्छी वृद्धि हो सकती है. प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी और साथी के साथ मौज-मस्ती करने में पूरा दिन बीतेगा.

राशिफल 2025
अगला लेख