Begin typing your search...

बुधवार के दिन करें ये 4 उपाय, चमक सकती है किस्मत, होगा धन का लाभ

ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह का स्वभाव तटस्थ होता है. इसका प्रभाव राशि विशेष के अनुसार सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है. यह ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी होता है और इन राशियों में यह शुभ फल देता है. बुधवार बुध ग्रह से संबंधित दिन होता है. इस दिन विशेष रूप से बुध के उपाय किए जाते हैं.

बुधवार के दिन करें ये 4 उपाय, चमक सकती है किस्मत, होगा धन का लाभ
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Jan 2025 11:56 AM IST

बुध ग्रह का प्रभाव हमारे जीवन के विचारों, फैसलों और बौद्धिक कार्यों पर होता है. यह ग्रह हमें सही और गलत के बीच अंतर करने की क्षमता, बोलने की कला, लिखना और पढ़ाई में सफलता और निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है. जब बुध ग्रह अपनी शुभ स्थिति में होता है, तो यह बुद्धि, व्यापार और संचार के क्षेत्र में सफलता लाता है,

वहीं, अपनी खराब स्थिति में यह मानसिक परेशानियां, गलतफहमियाँ और संचार की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. इसलिए आपको अपनी कुंडली में बुध को मजबूत रखना चाहिए. बुधवार के दिन कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं, जो व्यक्ति को मानसिक शांति, सफलता, और समृद्धि दिलाने में मदद कर सकते हैं.

ये चीजें करें दान

दान करना अच्छी आदत होती है. दान करने से पुण्य मिलता है. बुधवार के दिन हरी चीजें दान करनी चाहिए. इस दिन हरी मूंग, हरी चूड़ियां, या हरे फल दान करना शुभ माना जाता है. पानी में हरी मूंग डालकर उसे पक्षियों या गरीबों को दान करना भी बुध के प्रभाव को सकारात्मक बनाता है. इससे बुध ग्रह मजबूत होता है और समृद्धि बढ़ाने में मदद करता है.

बिजनेस के लिए उपाय

अगर आपके बिजनेस या काम में परेशानी आ रही है, तो आपको बुधवार के दिन उपाय करने चाहिए. बिजनेस में सफलता पाने के लिए बुधवार के दिन अपने दुकान या ऑफिस को साफ करवाएं. इसके बाद इस दिन वहां हरा पौधा रखें. ऐसा करने से आपके करियर या बिजनेस में आ रही कठिनाइयां दूर हो सकती हैं.

इन मंत्रों का करें जाप

मंत्रों का जाप करने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि अन्य कई फायदे भी होते हैं. बुधवार को "ॐ ब्रं बृं बुधाय नमः" या "ॐ ग्रह राजाय नमः" इस प्रकार के मंत्र का जाप करें. इससे बुध ग्रह की शक्ति को सकारात्मक दिशा में मोड़ा जा सकता है.

इन भगवान की करें पूजा

बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. गणेश जी को बुध ग्रह का अधिपति माना जाता है और उनकी पूजा करने से बुध ग्रह के दोष दूर होते हैं और मानसिक स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा, बुधवार को हरे रंग से संबंधित चीजों का ध्यान रखना शुभ माना जाता है. हरे रंग के वस्त्र पहनें या हरे रंग के फूलों का पूजन करें. इससे बुध ग्रह को प्रसन्न किया जा सकता है.

अगला लेख