Begin typing your search...

29 June Rashifal: प्रेम जीवन में इन राशियों को पड़ेगा पछताना, ये जातक न करें निवेश, पढ़ें आज का राशिफल

मीन राशि वालों को आज के दिन पैसों के मामलों में बहुत धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा. धनु राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कुछ मामलों में आपके हाथ में सफलता हासिल हो सकती है. वहीं, सिंह राशि के लोगों का आज का दिन अच्छा बीतेगा. आपके अंदर जोश और ऊर्जा भरपूर रहेगा.

29 June Rashifal: प्रेम जीवन में इन राशियों को पड़ेगा पछताना, ये जातक न करें निवेश, पढ़ें आज का राशिफल
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 29 Jun 2025 12:11 AM IST

मिथुन राशि वाले आज के दिन किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचें. वहीं, कर्क राशि वालों को आज के दिन कार्यालय और घर के बीच तालमेल बनाकर चलना होगा. कार्यस्थल पर एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा, जो लोग नौकरी और व्यापार में हैं उनको आज के दिन मौके अच्छे मिलेंगे.

चाहे आप नई योजनाओं पर काम करने की सोच रहे हों, किसी निवेश का मन बना रहे हों, या फिर अपने रिश्तों में संतुलन बनाना चाहते हों, यह राशिफल आपको एक दिशा देने का कार्य करेगा. जानिए आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है और किन क्षेत्रों में आपको सावधानी बरतने या कदम आगे बढ़ाने की ज़रूरत है.

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. नई योजनाओं में काम करने का दिन है और इसमें आपको अच्छी सफलता भी मिलेगी. कुछ काम जो अधूरे थे आज वह पूरे होंगे जिससे आर्थिक स्थिति में आ रही रुकावटें दूर होंगी. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा और धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर आपको किसी अपने वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा. पारिवारिक माहौल में खुशियां रहेंगी. किसी आयोजन के बारे में घर से सदस्यों के बीच चर्चा हो सकती है. वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं उनके लिए आज का दिन रोमांटिक रहेगा.

वृषभ राशि

आर्थिक नजरिए वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कामकाज में दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला होगा. लोगों से मेल-मिलाप का सिलसिला चलता रहेगा. जो लोग आज के दिन किसी योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए आज का दिन ठीक नहीं होगा. वैवाहिक जीवन में साथी संग बाहर आज घूमने जा सकते हैं. प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहेगी और सेहत सामान्य रहेगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले आज के दिन किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचें. इसके अलावा धन के मामले में आज अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. किसी को धन उधार न दें. आज का दिन नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा रहेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं आज उनके लिए कुछ अच्छे मौकों का सृजन हो सकता है. इसमें आपको भाग्य का अच्छा साथ भी मिलेगा. वहीं जो लोग व्यापार से संबंधित हैं, उनके लिए आज के दिन अच्छा मुनाफा भी हासिल हो सकता है. सेहत में आज के दिन कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ज्यादा गर्मी से पेट संबंधी मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क राशि

आज के दिन कर्क राशि वालों को कार्यालय और घर के बीच तालमेल बनाकर चलना होगा. आज कार्यस्थल पर एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जिसमें आपको अपनी सूझबूझ से बाहर निकलना होगा और कामयाबी भी हासिल करनी होगी. वहीं आज का दिन वित्तीय मामलों के लिहाज से ठीक नहीं रहेगा. ऐसे में धन संबंधी मामलों में थोड़ा संभलकर चलना होगा. आज के दिन सेहत में लापरवाही आपको मंहगी पड़ सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों का आज का दिन अच्छा बीतेगा. आपके अंदर जोश और ऊर्जा भरपूर रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको घर और बाहर दोनों ही जगहों पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जहां पर आप पूरा मन लगाकर उस काम को करने की कोशिश में रहेंगे. आर्थिक रूप से दिन अच्छा बीतेगा. कोई नई डील होने पर आपके जेब में अतिरिक्त धन आ सकता है. आज के दिन पारिवारिक माहौल अच्छा और खुशनुमा रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है. कामकाज को लेकर ज्यादा भागदौड़ हो सकती है. आज के दिन कई प्रयासों के बाद भी आपको उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितना आपने सोचा था. आज के दिन आपके कुछ अतिरिक्त खर्चों में इजाफा हो सकता है. कुछ लोगों आपसे किसी मामले में आपकी मदद मांग सकते हैं. आज के दिन किसी पुराने मित्रों से मेल-मुलाकात हो सकती है. काम के बोझ के चलते आपको कुछ थकावट का भी सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और शुभ रहेगा. कामकाज के लिहाज से दिन ठीक रहेगा. जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत के लिए शुभ साबित होगा. आज के दिन आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. जिन लोगों का कोई धन कही फंसा हुआ था आज उसके मिलने की पूरी संभावना है. रिश्तों में मधुरता और प्रेम जीवन में संवाद स्थापित होगा. सेहत अच्छी रहेगी और मानसिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन जमीन-जायदाद के मामले में थोड़ा संभलकर रहना होगा. नहीं तो किसी गलफहमी का शिकार हो सकते हैं. बेहतर रणनीति बनाकर ही किसी योजना में निवेश करें. धन लाभ के मौकों में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आज के दिन अनावश्यक रूप से खर्चों में वृद्धि हो सकती है. वहीं जो लोग किसी व्यापार से संबंधित है उनको आज के दिन किसी योजना में अच्छा लाभ मिल सकता है. सेहत में आज के दिन कुछ गिरावट भी देखने को मिलेगी.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ मामलों में आपके हाथ में सफलता हासिल हो सकती है तो कुछ में असफलता. आज के दिन कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफें होंगी. नौकरीपेशा जातकों का आज के दिन नौकरी के अलावा किसी दूसरे काम में सफलता और धन लाभ के मौके मिल सकते हैं. निवेश के लिहाज से आज का दिन शुभ रहेगा और इसमें गतिविधियां तेज होंगी. वहीं जिन लोगों के दांपत्य जीवन में पिछले कई दिनों से परेशानियां चली आ रही थी उसमें वृद्धि हो सकती है. आपको अपने घरेलू जीवन में सामंजस्य बैठाकर चलना होगा. आज के दिन कुछ छोटी-मोटी यात्राएं भी की जा सकती है.

मकर राशि

मकर राशि वालों को आज के दिन कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. भाग्य का साथ आपको मिलेगा. धन लाभ के मौकों में वृद्धि देखने को मिल सकता है. ऐसे में धन संबंधी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. जो काम पिछले कई दिनों से किसी न किसी कारण से पूरे नहीं पा रहे थे उसमें आज के दिन सफलता मिल सकती है. आज के दिन संपत्ति के मामलों में दिन बेहतर रहेगा. आज के दिन वैवाहिक और प्रेम संबंधों में स्थिरता बनी रहेगी. सेहत अच्छी रहेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा. जो लोग नौकरी और व्यापार में हैं उनको आज के दिन मौके अच्छे मिलेंगे. कामकाज में आज मन लगेगा. आज के दिन आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. किसी खास लोगों से मेल-मुलाकात हो सकती है. आज के दिन सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपकी किसी पुरानी गलती को लेकर आपको पछतावा होगा. जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं.

मीन राशि

आज के दिन पैसों के मामलों में बहुत धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा. आज के दिन भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कोई निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेने के लिए रहेगा. आपको अपने किसी लिए गए निर्णय के लिए पछतावा हो सकता है. शेयर मार्केट से जुड़े लोग एक्सपर्ट की राय लेकर ही आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. किसी नए वाहन की आप खरीदारी की योजना बना सकते हैं.

धर्म
अगला लेख