Begin typing your search...

उदयपुर के स्कूल में फिर हुई चाकूबाजी, अलर्ट हुई पुलिस

कुछ दिन पहले ही हुई चाकूबाजी के बाद हुए बवाल से पुलिस पहले से अलर्ट है. ऐसे में नई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दिए हैं.

उदयपुर के स्कूल में फिर हुई चाकूबाजी, अलर्ट हुई पुलिस
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:48 PM IST

राजस्थान में उदयपुर के एक स्कूल में कुछ दिन पहले हुई चाकूबाजी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक नई घटना हो गई है. यह मामला भी शहर के एक निजी स्कूल का है. इसमें भी छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र पर चाकू से हमला किया. गनीमत रही कि चाकू छात्र के हाथ को छीलते हुए निकल गया. तत्काल मामले की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल और पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई और स्कूल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मामला उदयपुर में प्रताप नगर थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी रोड स्थित द स्टैंडवर्ड स्कूल का है. पुलिस के मुताबिक इस स्कूल में पढ़ने छात्र पर इसी स्कूल के तीन छात्रों ने हमला किया है. इस वारदात में इन छात्रों के बीच धक्का मुक्की और गाली गलौज हुआ था. इस विवाद के दौरान कमजोर पड़ने वाला छात्र अगले दिन चाकू लेकर स्कूल में आया और अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे छात्र पर हमला किया. आरोपी छात्र ने पीड़ित के पेट पर चाकू मारने की कोशिश की.

प्रिंसिपल ने बुलाई पुलिस

गनीमत रही कि पीड़ित ने अपना हाथ आगे कर पेट तो बचा लिया, लेकिन चाकू लगने से उसके हाथ पर गहरे जख्म हो गए हैं. इस घाव के लगने पर वह जोर जोर से चिल्लाने लगा. शोर सुनकर स्कूल स्टाफ और छात्रों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. हालात को देखते प्रिंसिपल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसके पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया और तीनों आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुकी है घटना

इससे पहले भी एक स्कूल में दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर काफी बवाल हुआ था. देखते ही देखते यह बवाल सांप्रदायिक तनाव में बदल गया. दोनों पक्षों में पथराव और आगजनी तक की स्थिति बन गई थी. ऐसे हालात में उदयपुर पुलिस ने कर्फ्यू लगाकर बड़ी मुश्किल से हालात को नियंत्रित किया. उस घटना के बाद से ही उदयपुर समेत राज्य भर में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

crime
अगला लेख