Begin typing your search...

अजमेर से किडनैप, रातों-रात अहमदाबाद पहुंची बच्ची; किडनैपर अरेस्ट

किडनैपर महिला ने बच्ची की मां को बातों में उलझाया और उसका भरोसा जीत कर बच्ची को उठा लिया था. हालांकि जीआरपी की सतर्कता से बच्ची को बरामद कर लिया गया है.

अजमेर से किडनैप, रातों-रात अहमदाबाद पहुंची बच्ची; किडनैपर अरेस्ट
X
अजमेर रेलवे स्टेशन से बच्ची किडनैप
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 11 Sept 2024 7:27 PM

राजस्थान की अजमेर रेलवे पुलिस ने अहमदाबाद से एक बच्चा चोर महिला को अरेस्ट किया है. यह महिला अजमेर रेलवे स्टेशन से एक चार साल की बच्ची को चुरा कर भाग रही थी. इस बच्ची को आरोपी महिला ने मंगलवार की शाम को अजमेर रेलवे स्टेशन से चोरी कर लिया था. हालांकि तुरंत हरकत में आई पुलिस ने पोरबंदर एक्सप्रेस में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से ठीक पहले चांद लुरिया में ही इस महिला को दबोच लिया. महिला के पास से जीआरपी बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस दोनों को लेकर अजमेर वापस लौट रही है.

जीआरपी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के मुताबिक यह बच्ची अपनी मां के साथ मंगलवार की शाम को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मौजूद थी. इसी दौरान आरोपी महिला ने बच्ची की मां को भरोसे में लिया और उसे चकमा देकर स्टेशन से निकल रही पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गई. बच्ची की मां को जब एहसास हुआ तो उसने प्लेटफार्म पर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम तुरंत हरकत में आई और पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन के साथ चल रहे पुलिस दस्ते को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग शुरू की और अहमदाबाद स्टेशन से ठीक पहले लुरिया स्टेशन पर इस महिला को बच्ची के साथ दबोच लिया गया.

सीसीटीवी में दिखी किडनैपर

पुलिस ने इस महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं भारतीय न्याय अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी जीआरपी के मुताबिक बच्चा चोरी की खबर मिलते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई. इस दौरान बच्ची को स्टेशन बाहर जाने की कोई फुटेज नहीं मिली. फिर रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म की फुटेज खंगाली. इसमें मासमू बच्ची किडनैपर के साथ ट्रेन में चढ़ते देखी गई. इस फुटेज के मिलने जीआरपी ने थोड़ी राहत महसूस की और आनन फानन में इस ट्रेन में सवार जीआरपी एवं आरपीएफ के स्टॉफ को अलर्ट कर दिया गया. पुलिस स्टॉफ ने बड़ी सतर्कता से चेकिंग अभियान चलाते हुए अहमदाबाद पहुंचने से पहले बच्ची को बरामद कर लिया है.

crime
अगला लेख