चंडीगढ़ में कोठी पर फेंका हैंड ग्रेनेड, निशाने पर थे पूर्व SP, पाकिस्तान से है हमले का कनेक्शन
Punjab News: चंडीगढ़ सेक्टर 10 में एक कोठी पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया है. इस दौरान सभी लोग कोठी के अंदर मौजूद थे, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Punjab News: पंजाब में हुए एक हमले का आतंकी कनेक्शन सामने आया है. चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल केके मल्होत्रा की कोठी पर बुधवार शाम हुए हैंड ग्रेनेड हमला कर दिया. हमले का कनेक्शन विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी संगठनों से बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों की जांच के बाद इसे लेकर खुलासा हुआ है. इसके बाद देर रात मामले की जांच एनआईए और आईबी को सौंप दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक (SP) जसकीरत सिंह चहल हमलावर के निशाने पर थे. वह दो साल पहले इसी घर की पहली मंजिल पर रहते थे. पिछले साल अक्टूबर में पंजाब पुलिस के राज्य विशेष ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के नेतृत्व में आतंकी मॉड्यूल के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कथित तौर पर एसपी को मारने काम सौंपा गया था. इस बात का शक है कि पाकिस्तान और USA में बैठे आतंकियों ने अपने लोकल स्लीपर सेल के जरिए हैंड ग्रेनेड अटैक को अंजाम दिलवाया है.
घटना से दहला चंडीगढ़ का सेक्टर 10
चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर 10 इलाके में बुधवार शाम इस घटना से दहशत फैल गई. घटना को एक ऑटोरिक्शा में सवार दो लोगों ने अंजाम दिया है. ये हैंड ग्रेनेड घर के सामने बरामदे में फेंक गया. केके मल्होत्रा और उनकी पत्नी विस्फोट में बाल-बाल बच गए. वह दोनों कुछ देर पहले ही बरामदे से अंदर गए थे. विस्फोट के कारण बरामदे में रखे कुछ शीशे की खिड़कियां और फूलों के गमले टूट गए. घटना के बाद बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीमें मौके पर पहुंच गईं.
ऑटोरिक्शा का चालक हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान कुलदीप के रूप में हुई. चालक से रिक्शा में सवार दो लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही थी. चंडीगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषणा कर दी है.