Begin typing your search...

BJD ने दिया धोखा तो BJP में मिली शरण, पूर्व राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार का छलका दर्द

बीजद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सुजीत कुमार पार्टी से निकाल दिया था. अब कुमार ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

BJD ने दिया धोखा तो BJP में मिली शरण, पूर्व राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार का छलका दर्द
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 Sept 2024 3:20 PM IST

BJD ने दिया धोखा तो BJP में मिली शरण, पूर्व राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार का छलका दर्द

Sujit Kumar Join BJP: बीजू जनता दल (BJD) से राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार को पार्टी ने निष्कासित कर दिया. बीजद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के तहत यह कार्रवाई की है. कुमार के इस्तीफे को उपराष्ट्रपति और उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार भी कर लिया है. अब बीजद से बाहर होने के बाद सुजीत कुमार (Sujit Kumar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. शुक्रवार को कुमार ने बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी में शामिल होकर बोले सुजीत कुमार

भाजपा में शामिल होने के बाद सुजीत कुमार ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं. वह हमेशा पूर्वी भारत के विकास के लिए सक्रिय रहे हैं. यह क्षेत्र अब तक देश के अन्य राज्यों की तुलना में थोड़ा पिछड़ा हुआ था. उन्होंने आगे कहा, ओडिशा में सीएम मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद से इसे विकसित बनाने में दिन-रात काम हो रहा है. मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं, जो मैं उनके साथ जुड़ पाया.

BJD पार्टी बाहर हुए सुजीत कुमार

सुजीत कुमार ने अपने इस्तीफा में लिखा कि मैं आज 6 सितंबर 2024, को राज्यसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं. मैंने यह फैसला सोच-समझकर किया है. आपने मुझे सदन में सार्वजनिक महत्व के मुद्दे और मेरे राज्य ओडिशा के मुद्दे को उठाने का अवसर दिया. उसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं. बीजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से बीजद से निष्कासित किया गया है.‘जिस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा, उसी पार्टी को उन्होंने निराश किया है. बता दें सुजीत कुमार साल 2020 में बीजद से राज्यसभा के सदस्य बने थे.

अगला लेख