Begin typing your search...

फिरोजपुर में ट्रिपल मर्डर, औरंगाबाद में छिपे थे बदमाश, अरेस्ट

बीते मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोका और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे.

फिरोजपुर में ट्रिपल मर्डर, औरंगाबाद में छिपे थे बदमाश, अरेस्ट
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 7 Sept 2024 3:58 PM

पंजाब के फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में शामिल 7 बदमाशों को पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अरेस्ट कर लिया है. अब इन बदमाशों को औरंगाबाद से फिरोजपुर लाया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद ये बदमाश मामला ठंडा होने तक के लिए औरंगाबाद भाग कर गए थे. इन बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अकाल तख्त गुरुद्वारे के सामने तीन दिन पहले हुए इस वारदात के बाद से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी.इन बदमाशों ने एक कार के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें जसप्रीत कौर (24) के अलावा उसके दो भाई दिलजीत सिंह और आकाशदीप सिंह की मौत हुई थी.

फिरोजपुर पुलिस के मुताबिक इस फायरिंग के दौरान दो अन्य लोगों को भी गोली लगी थी. हालांकि वो दोनों ही बाल बाल बच गए. उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह वारदात तीन सितंबर को दिनदहाड़े हुई और सरे राह हुई. उस समय मृतक जशप्रीत कौर अपने भाइयों के साथ शॉपिंग के लिए निकली थी. अगले महीने ही जशप्रीत की शादी होने वाली थी. चूंकि उसके सिर में गोली लगी थी, इसलिए मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. वहीं उसके दोनों भाइयों ने अस्पताल ले जाते समय एक के बाद एक दम तोड़ दिया. इस वारदात में गोली लगने से इनके साथ बाजार जा रहे हरमनप्रीत सिंह पुत्र हरमेश सिंह व अनमोलदीप पुत्र गुरदीप सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. यह दोनों अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

मामला ठंडा होने का कर रहे थे इंतजार

उधर, घटना के तत्काल बाद एक्शन में आई पुलिस ने खूब नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों की कोई खबर नहीं मिली. इसी बीच सूचना मिलने पर महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों को एक मकान के अंदर से दबोच लिया है. यह सातों बदमाश उस मकान में तीन दिन से छिप कर रह रहे थे. पुलिस की पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि वह फिरोजपुर वापस लौटने के लिए मामला ठंडा होने का इंतजार कर रहे थे. बदमाशों ने बताया कि उन्होंने इस वारदात को आपसी रंजिश में अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक वारदात में मृत दिलजीत सिंह खुद एक अपराधी है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

crime
अगला लेख