Begin typing your search...

Kolkata News: आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर ED का एक्शन, कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा

शुक्रवार को कोलकाता में आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर ईडी ने कार्रवाई की है।

Kolkata News: आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर ED का एक्शन, कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 6 Sept 2024 11:58 AM

Sandesh Ghosh News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में धन की अनियमितता के मामले का आरोपी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उससे जुड़े अन्य मामलों में पुलिस, सीबीआई (CBI) लगातार कार्रवाई कर रही है। अब इस केस में ईडी (ED) की एंट्री हो गई है। राज्य के अंदर ईडी की रेड 5 से 6 जगह पर चल रही है। जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी संदीप घोष ओर उससे संबंधित अन्य लोगों के ठिकानों की जा रही है। इस कार्रवाई में संदीप का घर हॉस्पिटल का डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी का घर भी शामिल है।

सप्ताह पहले हुई थी गिरफ्तारी

सप्ताह की शुरुआत में संदीप घोष को उनके कार्यालय के दौरान चिकित्सा प्रतिष्ठान में कथित धन गड़बड़िओं के सिलसिले में सीबीआई ने अरेस्ट किया था। आपको बता दें कि मंगलवार को घोष को आठ दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। वहीं पश्चिुम बंगाल में सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शनिवार को मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा। केंद्रीय जांच एजेंसी की विशेष क्राइम ब्रांच ने बलात्कार और मर्डर मामले में जांच कर रही है, जबकि वित्तीय अनियमितताओं के मामले में संदीप घोष से पूछताछ कर रही है।

19 अगस्त को दर्ज हुई थी फिर

जानकारी के अनुसार आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने घोष पर अस्पताल में लावारिस शवों की तस्करी, बायो-मेडिकल कचरे के निपटान में भ्रष्टाचार, निर्माण निविदाओं में भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए थे। हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने यह जांच अपने हाथ में लिया था। घोष पर अपराध लगने के कुछ ही घंटों में नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पद से हटा दिया गया था।

अगला लेख