Begin typing your search...

Delhi News:नहीं घुटेगा दम और नहीं सुजेगी आंखें, प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का है ये एक्शन प्लान

दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाया है. प्लान के तहत रीयल टाइम ड्रोन सर्वे किया जाएगा.

Delhi News:नहीं घुटेगा दम और नहीं सुजेगी आंखें, प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का है ये एक्शन प्लान
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 6 Sept 2024 4:34 PM

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. दिल्ली की हवा में सांस लेना बेहद मुश्किल हो जाता है. दीवाली के बाद राजधानी में हवा और भी खराब हो जाती है. प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए विंटर एक्शन प्लान में एक और कदम बढ़ाया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को 21 पॉइंट प्लान पेश किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोक लगाने के लिए विंटर प्लान के तहत रीयल टाइम ड्रोन सर्वे किया जाएगा. इस संबंध में नोडल एजेंसियां भी तय की गई हैं.

क्या बोले गोपाल राय

आप नेता गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी विभाग 12 सितंबर को अपना-अपना प्लान पेश करेंगे. राय ने कहा, हॉट स्पॉट पर प्रदूषण कम करने के लिए पहली बार ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही एक विशेष टास्क फोर्स का गठन भी किया जाएगा. आपको बता दें कि प्लान को लेकर दिल्ली सचिवालय में बैठक हुई. इसमें डीडीए, सीपीडब्ल्यूडी, दिल्ली पुलिस, वन विभाग, परिवहन विभाग, दिल्ली जल बोर्ड आदि के अधिकारी उपस्थित रहे.

सर्दी में प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का प्लान-

1. स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी

2. पराली से होने वाले प्रदूषण पर रोक, ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली ऐप, हरित क्षेत्र को बढ़ाना

3. पटाखों पर रोक, ई-वेस्ट ईको पार्क, रियल टाइम मॉनिटरिंग

4. केंद्र और पड़ोसी राज्यों से संवाद

5. हरित रत्न पुरस्कार

दिल्ली में कितने दिन मिली साफ हवा

जनवरी से अगस्त 2024 तक के 159 साफ हवा मिली है. इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में रही है. यह 8 महीनों में 85 दिन ऐसे रहे हैं जब लोग खराब हवा या बेहद खराब हवा में सांस ले रहे थे. साल 2023 में इस अवधि के दौरान 163 दिन हवा साफ थी और खराब हवा 80 दिन रही थी.

अगला लेख