Pankaj Tripathi की पत्नी Mridula Tripathi का छलका दर्द, आज तक सास ने नहीं किया स्वीकार
एक्टर पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला की शादी को 18 साल हो गए है. लेकिन अब एक इंटरव्यू में अपनी लव मैरिज के बारें में बात करने हुए एक्टर की पत्नी ने बताया है कि आज तक उनकी सास ने उन्हें अपनाया नहीं है. पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में मृदुला से शादी रचाई थी. उनकी एक बेटी है.

एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की पत्नी मृदुला ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी लव मैरिज के बारें में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें लव मैरिज के लिए अपने माता पिता को मनाना पड़ा क्योंकि उनकी बहन की शादी पंकज के भाई से हुई थी. इस दौरान मृदुला ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठ परिवार से थी इसलिए उनके माता पिता पंकज के परिवार में उनकी शादी होने के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि इन सामाजिक मान्यताओं के कारण उनकी सास ने उन्हें आज तक स्वीकार नहीं किया है.
कन्वर्सेशन्स विद अतुल यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में मृदुला ने अपनी लव स्टोरी के बारें में बात करते हुए बताया कि उन्होंने पंकज को पहली बार अपनी बहन की शादी में देखा और उन्हें पसंद करने लगी. उस समय मृदुला नौवीं क्लास में थी और पंकज 11वीं क्लास में थे. एक रिश्ता जो काफी मासूमियत से शुरू हुआ था. उन्हें इस रिश्ते को अपने परिवारों से छिपाकर रखना पड़ा, क्योंकि उनके कल्चर में एक लड़के और लड़की का एक-दूसरे से बात करना, या यहां तक कि एक-दूसरे को देखना भी नापसंद था.
पंकज को भैया कहो
मृदुला ने कहा कि उनकी मां को इस रिश्ते की भनक थी इसलिए वह उन्हें पंकज को भैया कहने के लिए कहती थी. उन्होंने कहा, 'मेरे पास उन्हें ऐसा कहने का कोई रास्ता नहीं था इसलिए कुछ समय के लिए मैंने उन्हें पंकज जी कहना शुरू कर दिया. यह बताते हुए कि उनका रिश्ता इतना आज भी उनके घर में विवादास्पद क्यों था?. उन्होंने कहा, 'यह अभी भी स्वीकार्य नहीं है हम सगे-संबंधी नहीं हैं, लेकिन हमारे कल्चर में किसी महिला का अपने से छोटे परिवार में विवाह करना अस्वीकार्य है.
पिता से बताई दिल की बात
मृदुला ने कहा कि एक समय आया जब उन्होंने हिम्मत कर के अपने पिता को पंकज के बारें में बता दिया. उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह पंकज से शादी करना चाहती हैं. मृदुला का कहना है कि उन्हें अपनी मां और भाभी को यह बताने का साहस नहीं था क्योंकि वह इसे गंभीरता से नहीं लेती. हालांकि जब उन्होंने अपने पिता को पंकज के बारें में बताया तब उनके पिता ने नाराजगी व्यक्त की और कहा, 'तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? मैंने लड़कों की तलाश में समय बर्बाद नहीं किया होता. उन्होंने भरोसा दिलाया और कहा ठीक है हम आगे बात करेंगे.'
सास ने नहीं अपनाया
मृदुला ने बताया कि उनके पिता ने उनसे कहा कि पंकज फोन करके तुम्हारा हाथ मांगे. जिसके बाद पूरे घर में बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि इस रिश्ते से न तो उनकी भाभी खुश थी और न ही उनकी मां. मृदुला ने कहा कि आखिरकार दोनों परिवार शादी में शामिल हुए लेकिन आज तक, उनकी सास को यह रिश्ता मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा, 'मेरी सास ने मुझे आज तक स्वीकार नहीं किया है उन कारणों से जिनके बारें में मैंने पहले भी बताया है. वह अब भी इस मेलजोल से परेशान है लेकिन अब हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?.'