जब मुर्दे को आया पसीना.... हैरान कर देगी शिवपुरी की ये घटना
अस्पताल से महिला को मृत घोषित कर दिया गया था. इसके बाद लोग महिला का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंच गए, लेकिन वहां स्थिति देखी तो सभी हैरान रह गए.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए आए एक महिला के शव को पसीना आने लगा. उसका शरीर गर्म हो गया. देखते ही देखते वह महिला पलक झपकाने लगी. आनन फानन में उस महिला को दोबारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने एक बार फिर से उसे मृत बताया. इसके बाद वापस महिला को मुक्तिधाम लाया गया, जहां उसका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया. घटना शिवपुरी के शांति नगर में शुक्रवार दोपहर का है. इस घटना को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चा हो रही है. दरअसल शांति नगर कालोनी में रहने वाले डीईओ कार्यालय के क्लर्क रविन्द्र श्रीवास्तव की 56 वर्षीय पत्नी अनीता काफी समय से बीमार थीं.
उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार की देर रात उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. यहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. इसके बाद परिजन अनीता को मेडिकल कालेज ले गए, जहां शुक्रवार की सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शुक्रवार को ही अनीता का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को मुक्तिधाम ले आए. यहां जैसे ही एंबुलेंस से शव को उतारा गया, शव से पसीना आने लगा. शरीर भी तप रहा था. देखते ही देखते अनीता पलक झपकाने लगीं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सीपीआर दिया और फिर एंबुलेंस में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.
डॉक्टर ने मुर्दे का कराया ईसीजी
डॉक्टरों ने महिला को देखकर बताया कि यह मर चुकी है, लेकिन परिजनों द्वारा बताई कहानी से डॉक्टर भी हैरान हो गए. तुरंत ईसीजी कराया गया और एक बार फिर से महिला को मृत घोषित किया गया. महिला के शव की दोबारा जांच करने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि के मुताबिक महिला को अस्पताल लाया गया था तो वह मृत थी. चूंकि परिजन कह रहे थे कि उन्हें पसीना आ रहा था, इसलिए उनकी संतुष्टि के लिए ईसीजी कराया गया. लोग अनीता का शव चिता से उठाकर अस्पताल ले आए थे. इसलिए जांच पड़ताल के बाद उन्हें शव वापस दे दिया गया.