लूटपाट और बलात्कार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बोलीं...आरोपी नहीं तो मुझे ही मारो गोली
मध्य प्रदेश में आर्मी अफसर के साथ हुई लूटपाट और उनकी महिला मित्र के साथ हुई बलात्कार मामले पर पुलिस ने कहा कि पीड़िता बयान दर्ज करवाने में असहज हैं, लेकिन हम इंतजार करेंगे.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के महू में बुधवार सुबह सैनिकों से साथ मारपीट और सैनिकों की दो महिला मित्रों के साथ बलात्कार की जानकारी सामने आई थी. वहीं अब तक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. दरअसल मोटरसाइल पर सवार होकर आए बदमाशों ने पहले सेना अफसर के साथ पहले लूटपाटक की थी फिर इसके बाद 10 लाख रुपये की मांग की थी. पैसे न मिलने के बाद उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे डाली थी. हालांकि अब पुलिस को जांच के दौरान तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकी पीड़ित महिला ने अपना बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया है.
मुझे गोली मारो या फिर आरोपियों पर चलाओ गोली
पुलिस का कहना है कि सेना अधिकारी की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है. इस FIR में सैन्य अधिकारी ने महिला के साथ दुर्व्यवहार और कुछ गलत होने का शक जताया है. लेकिन पुलिस मामले की जांच के दौरान महिला एक ही बात लगातार कहती हैं कि 'या तो आरोपियों को गोली मारी जाए फिर उन्हें गोली मार दी जाए. जांच अधिकारियों ने कहा कि हम समझते हैं कि महिला इस समय सदमें में हैं. लेकिन हम इस मामले की तह तक जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जिन्होंने महिला को अपना बयान दर्ज करने के लिए मनाने की कई बार कोशिश की थी.
बयान दर्ज करवाने में सहज नहीं महिलाः पुलिस अधीक्षक
इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताते हुए यह जानकारी दी कि पीड़िता अपना बयान दर्ज करवाने में अभी सहज नहीं है. जिसके कारण हम फिलहाल उसके ठीक होने का इंतजार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक इस मामले में हमने तीन अनिल, पवन और रितेश को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार रितेश को 2019 में एक हत्या के मामले में बरी कर दिया गया था. बाकी तीन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.