Begin typing your search...

पहले मंदिर में शादी, फिर कोर्ट मैरेज, सार्टिफिकेट लेकर निकले ही थे कि....

कोर्ट में उस समय बड़ा बवाल हो गया, जब युवती और युवक के परिजन आमने सामने आ गए. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और लड़की के परिजन उसे कार में डालकर उठा ले गए.

पहले मंदिर में शादी, फिर कोर्ट मैरेज, सार्टिफिकेट लेकर निकले ही थे कि....
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:51 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवती और युवक ने घर से भागकर मंदिर में शादी की, फिर दोनों ने कोर्ट में हाजिर होकर इस शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया. इसके बाद कोर्ट से बाहर निकले ही थे कि युवती के परिजन पहुंच गए. फिर कोर्ट परिसर में ही जमकर मारपीट हुई और युवती के परिजन फिल्मी स्टाइल में लड़की को उठाकर वहां से फरार हो गए. उधर, लड़के और उसके परिजनों ने इस वारदात के संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. युवक ने पुलिस को अपनी शादी का प्रमाण पत्र दिखाते हुए अपनी पत्नी को ससुरालियों से मुक्त कराने की गुहार की है. पुलिस के मुताबिक पनागर इलाके में छिंदाबानी गांव के रहने वाले 23 वर्षीय अमन पटेल ने शिकायत दी है.

अमन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गोसलपुर थाना क्षेत्र के उमरिया गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती नीलम पटेल से प्यार करता है. पिछले दिनों उन दोनों ने शादी का फैसला किया था, लेकिन नीलम के परिजन उनके रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे में नीलम 25 जुलाई को अपने घर से भागकर उसके पास आ गई और अगले दिन यानी 26 जुलाई को उन दोनों ने मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज शादी कर ली. इसके बाद भी चूंकि नीलम के परिवार वाले नहीं मान रहे थे और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. ऐसे में उन लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का फैसला किया

फिल्मी अंंदाज में उठा ले गए परिजन

अमन के मुताबिक जिला कलेक्टर ने रजिस्ट्रेशन की अर्जी लगाने के बाद उन्हें 29 अगस्त की कोर्ट में गवाहों के साथ हाजिर होने को कहा गया था. इसलिए दोनों यहां कोर्ट पहुंचे थे. दोनों ने जिला कलेक्टर के सामने हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराए और सबकुछ ठीक पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने भी इनकी शादी को वैध करार देते हुए मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया. अब दोनों अपने हाथों में सार्टिफिकेट लेकर बाहर निकले ही थे कि अचानक से युवती के परिजन वहां पहुंच गए. इन लोगों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए लड़की को छुड़ा लिया और पलक झपकते उसे कार में डालकर फरार हो गए.

crime
अगला लेख