Begin typing your search...

घर की ये 5 चीजें बना सकती हैं आपका इंटिमेट मोमेंट खास, कपल को मिलेगा प्लेजर

आजकल सेक्स टॉयज का यूज बढ़ता जा रहा है. अब इसे कपल भी इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि उनका यह एक्सपीरियंस बेहतर हो, लेकिन क्या हो जब आपके पास ये टॉयज न हो? क्या आप जानते हैं कि ऐसे में आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं?

घर की ये 5 चीजें बना सकती हैं आपका इंटिमेट मोमेंट खास, कपल को मिलेगा प्लेजर
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Aug 2025 2:45 PM IST

सेक्स में प्लेज़र को बढ़ाने के लिए तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. कभी सेक्स पोजीशन बदली जाती हैं, तो आजकल लोग सेक्स टॉयज का यूज करने लगे हैं, जैसे वाइब्रेटर और डिल्डो. सेक्सुअल प्लेज़र देने के लिए मार्केट में यह सारी चीजें अवलेबल हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ आम घरेलू चीज़ें भी सेक्स टॉय जैसा काम कर सकती हैं? कई ऐसे सामान जो आपके घर में मौजूद हैं, उनका इस्तेमाल लोग क्रिएटिव तरीके से प्लेज़र के लिए करते हैं.

इलेक्ट्रिक मसाजर

आपके घर में सिर या गर्दन के लिए इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रिक मसाजर काम आ सकता है. कई बार लोग इसका इस्तेमाल प्राइवेट एरिया पर वाइब्रेश देने के लिए भी करते हैं. जैसे असली वाइब्रेटर करते हैं.

कोल्ड ड्रिंक बॉटल

कुछ लोग ठंडी बोतल या टाइट सील वाली चीज़ों को 'temperature प्ले' के लिए इस्तेमाल करते हैं. यानी शरीर पर हल्की गर्म या ठंडी चीज़ें रखकर एक्साइटमेंट पाना. लेकिन यह खतरनाक हो सकता है, अगर हाइजीन या सेफ्टी का ध्यान न रखा जाए.

हेयर ब्रश का हैंडल

हेयर ब्रश का हैंडल कुछ लोगों को डिल्डो जैसा लगता है. हालांकि इसका यूज़ बिल्कुल सेफ नहीं माना जाता, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ कन्फेशन्स मिलते हैं.

तकिया

बहुत से लोग टीनएज में तकिए या कुशन का इस्तेमाल अपने शरीर को एक्सप्लोर करने के लिए करते हैं. इसे ड्राई हंपिंग कहा जाता है और यह एक सामान्य बात है.

टूथब्रश

कुछ इलेक्ट्रिक टूथब्रश भी वाइब्रेट करते हैं. Reddit जैसी साइट्स पर लोग इसका ज़िक्र करते हैं कि शुरुआत में उन्होंने इसका इस्तेमाल वाइब्रेटर जैसा किया था,हालांकि इसे रेकमेंड नहीं किया जाता है.

सावधानी ज़रूरी है!

इन घर में मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल यौन सुख के लिए करना खतरनाक हो सकता है. इससे शरीर में इन्फेक्शन, चोट या दूसरी दिक्कतें हो सकती हैं.अगर आपको एक्सपेरिमेंट करने की इच्छा है, तो बेहतर है कि आप असली और सुरक्षित सेक्स टॉय इस्तेमाल करें, जो मेडिकल क्वालिटी के होते हैं और खासतौर पर इसी काम के लिए बनाए जाते हैं.


हेल्‍थ
अगला लेख