कौन हैं इंटरनेशनल सुपरमॉडल Neelam Gil? विक्टोरिया सीक्रेट 2025 रैंप वॉक में दिखाया भारत का जलवा
न्यूयॉर्क में ऑर्गनाइज विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो 2025 एक ग्लैमरस नज़ारा था. मंच पर गिगी हदीद, बेला हदीद, कैंडिस स्वानपेल, जैस्मीन टूक्स और पालोमा एल्सेसर जैसी मशहूर मॉडल्स थी. वहीं, ट्वाइस और मैडिसन बीयर जैसे कलाकारों ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से माहौल को और भी शानदार बना दिया.

जब विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो 2025 ने शानदार वापसी की, तो पूरी दुनिया की निगाहें इस मंच पर टिकी थी. यह सिर्फ फैशन का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि ब्यूटी और रिप्रजेंटेशन की नई परिभाषा लिखने का पल था. मंच पर जब गिगी हदीद, एड्रियाना लीमा और एश्ले ग्राहम जैसी मशहूर मॉडल्स ने कदम रखा, तो दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए. लेकिन, इन्हीं के बीच एक नाम था जिसने भारत और भारतीयों के दिलों में गर्व की लहर दौड़ा दी वह नाम था नीलम गिल.
नीलम जब लाइट पिंक कलर के लिंजरी सेट और परी जैसी चमक वाले फेयरी-विंग्स में रैंप पर उतरीं, तो उनकी हर वॉक में एक यूनिक बैलेंस दिखाई दिया पावर और सॉफ्टनेस का, कॉन्फिडेंस और शालीनता का. उनकी स्माइल और रैंप वॉक में वो सेल्फ-कॉन्फिडेंस था जो यह बताता है कि भारतीय महिलाएं अब हर मंच पर अपनी अपीयरेंस मजबूती से दर्ज करा रही हैं.
कौन हैं नीलम गिल?
नीलम कौर गिल का जन्म 27 अप्रैल 1995 को इंग्लैंड के कोवेंट्री शहर में हुआ था. उनके माता-पिता मूल रूप से पंजाब के सिख परिवार से हैं. बचपन से ही नीलम का सपना बड़ा था कुछ ऐसा करने का, जिससे लोग उन्हें याद रखें. सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्हें 'द क्लॉथ्स शो लाइव' के दौरान एक टैलेंट स्काउट ने देखा. वहीं से उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ. अगले ही साल, यानी 14 साल की उम्र में, उन्होंने दुनिया की मशहूर एजेंसी नेक्स्ट मॉडल मैनेजमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया. 18 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते, नीलम ने इतिहास रच दिया. वे लंदन फैशन वीक में बरबेरी के लिए वॉक करने वाली पहली भारतीय मॉडल बन गईं. उस पल ने उन्हें इंटरनेशनल पहचान दिलाई और उनके करियर की नई शुरुआत की.
इन नामी फैशन मैगज़ीन के कवर पर आईं नजर
इसके बाद नीलम ने लोरियल पेरिस, डियोर, एबरक्रॉम्बी एंड फिच जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की. वे वोग, एले, और हार्पर बाजार जैसी नामी फैशन मैगज़ीन के कवर पर नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने भारत के फेमस दिवगंत डिज़ाइनर रोहित बल और इंटरनेशनल आर्टिस्ट कान्ये वेस्ट के साथ भी काम किया है. नीलम सिर्फ एक मॉडल नहीं, बल्कि डाइवर्सिटी और रिप्रजेंटेशन की प्रतीक बन चुकी हैं. ऐसे फैशन इंडस्ट्री में, जहां लंबे समय तक गोरे रंग और वेस्टर्न फेस ही प्रमुख रहे, नीलम ने यह साबित किया कि सुंदरता किसी रंग, जाति या देश की सीमा में बंधा नहीं होता.
विक्टोरिया सीक्रेट के मंच पर नीलम की चमक
न्यूयॉर्क में ऑर्गनाइज विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो 2025 एक ग्लैमरस नज़ारा था. मंच पर गिगी हदीद, बेला हदीद, कैंडिस स्वानपेल, जैस्मीन टूक्स और पालोमा एल्सेसर जैसी मशहूर मॉडल्स थी. वहीं, ट्वाइस और मैडिसन बीयर जैसे कलाकारों ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से माहौल को और भी शानदार बना दिया. पर सोशल मीडिया पर जिस नाम की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई, वह था नीलम गिल. उनके पेस्टल पिंक आउटफिट और चमकदार परी जैसे पंखों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यह शो में उनकी दूसरी अपीयरेंस थी. उन्होंने पहली बार 2024 में बर्फीले नीले रंग के होलोग्राफिक पंखों वाले ड्रेस में शानदार डेब्यू किया था. इस बार नीलम ने और भी मैच्यौर और कॉन्फिडेंस अंदाज़ में मंच पर वॉक की. हर कदम के साथ वे यह मैसेज दे रही थीं कि रियल ब्यूटी कॉन्फिडेंस और अपनी पहचान को अपनाने में है.