अगर जिंदगी में मर जाए प्यार! आजमाएं ‘सीक्रेट फॉर्मूला’ जो लव लाइफ में भर दे जवानी वाली 'आग'
अमेरिकी एकट्रेस गोल्डी हॉन और एक्टर कर्ट रसेल की मानें तो प्यार मरता नहीं, उसे मार दिया जाता है. प्यार अचानक खत्म नहीं होता, हम उसे वक्त न देकर, ध्यान न देकर और कोशिश न करके मार देते हैं. अगर आज भी थोड़ा-सा वक्त, थोडी सी ईमानदारी और थोड़ी सी चाहत बची है तो यकीन मानिए, रिश्ते में आग फिर से लग सकती है.
भागदौड़ की जिंदगी में पति-पत्नी या फिर बिना शादी के पार्टनर की तरह रहने वालों लोगों के बीच कई बार जिंदगी में प्यार (Love) मर सा जाता है. हालांकि, प्यार एक दिन में नहीं मरता, लेकिन वो धीरे-धीरे, चुपचाप और बिना शोर के दम तोड़ता रहता है. कभी मोबाइल की स्क्रीन के पीछे, थकान भरे चेहरों के बीच और फिर कभी बात करेंगे जैसे वाक्यों में, वजह से. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो जानिए वो ‘सीक्रेट फॉर्मूला’ जो रिश्ते में फिर आग भर दे. 42 साल से रिश्ते बने में ऑस्कर अवार्ड विनर गोल्डी हॉन कर्ट रसेल का हम दोनों के बीच आज भी प्यार में वही ताजगी है, जो जब हम 20 से 25 के बीच के उम्र में थे. पर कैसे, इस बारे में उनका कहना है कि आपको रिश्ते को हमेशा हेल्दी बनाए रखना होगा.
गोल्डी हॉन के मुताबिक कर्ट रसेल के साथ उनका गहरा प्यार उनके 42 साल के रिश्ते की सफलता में एक अहम भूमिका निभाता है. पीपल मैगजीन को 'द डैन ब्यूटनेर पॉडकास्ट' में एक्ट्रेस ने रसेल के साथ अपने लंबे समय तक चलने वाले रोमांस के पीछे के राज बताए. जब उनसे पूछा गया कि वह दशकों से एक्टर के साथ क्यों बनी हुई हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "क्योंकि मैं उनकी इज्जत करती हूं. मुझे लगता है कि वह एक कमाल के इंसान हैं." हॉन ने कहा, "वह उनकी तरफ सेक्शुअली भी बहुत अट्रैक्टिव थीं."
रसेल और हॉन पहली बार 1966 में मिले थे जब उन्होंने कॉमेडी म्यूजिकल वेस्टर्न, "द वन एंड ओनली, जेनुइन, ओरिजिनल फैमिली बैंड" में साथ काम किया था. उन्होंने आगे कहा, "अगर आपका लंबे समय तक सेक्शुअल रिश्ता है, तो यह असल में बहुत हेल्दी है. साथ ही हम दोनों, एक-दूसरे को 'सेक्शुअल ऑब्जेक्ट' मानते हैं." आप भी अपने प्यार को जिंदा रखना चाहते हैं तो अपने जीवन में कुछ पहलुओं का हमेशा ख्याल रखें.
प्यार मरने के लक्षण
1. प्यार से ज्यादा जरूरी हो रूटीन लाइफ
दो जोड़ों के बीच शुरुआत में एक मैसेज दिल की धड़कन बढ़ा देता था. आज वही इंसान सामने बैठा है, लेकिन बात करने का मन नहीं करता. रोजमर्रा की नौकरी, स्ट्रेस, EMI, परिवार के बीच प्यार को हम ‘समझ लिया गया’ मान लेते हैं. यहीं से रिश्ते की गर्माहट ठंडी होने लगती है.
2. बातचीत खत्म होती है, तो रिश्ता भी चुपचाप मर जाता है
प्यार सिर्फ साथ रहने से नहीं, बातें करने से जिंदा रहता है, लेकिन धीरे-धीरे बातचीत बदल जाती है. ठीक है, देखते हैं, जैसा तुम्हें ठीक लगे, यही वो स्टेज है जहां रिश्ता साथ रहते हुए भी अकेला हो जाता है.
3. फोन, सोशल मीडिया और डिस्ट्रैक्टेड लव
आज सबसे बड़ा रिलेशनशिप किलर है फोन. साथ बैठे हैं, लेकिन रील्स अलग देख रहे हैं. बेड शेयर कर रहे हैं, लेकिन दुनिया अलग-अलग है. जब ध्यान (attention) चला जाता है, तो चाहत भी धीरे-धीरे दम तोड़ देती है.
4. जब तारीफ और छुअन हो जाती है गायब
याद है जब छोटी-सी तारीफ भी दिन बना देती थी? आज वही चीजें आपको 'जरूरी नहीं' लगने लगती हैं. हाथ पकड़ना कम हो जाता है. आंखों में आंखें डालकर बात करना बंद और तारीफ सिर्फ सालगिरह तक सीमित हो जाती है. रिश्ते में फिजिकल और इमोशनल टच खत्म हो जाता है. प्यार के मरने का सबसे बड़ा संकेत होता है. इससे हर पल बचें.
‘सीक्रेट फॉर्मूला’ जो रिश्ते में फिर भर दे आग
1. प्यार को फिर से चुनना
जिंदगी में सच्चा प्यार कोई फिल्मी फील नहीं, बल्कि हर दिन लिया गया एक फैसला है. आज भी बात करूंगा, आज भी सुनूंगा या आज भी कोशिश करूंगा. यही सोच रिश्ते को दोबारा जिंदा करती है.
2. छोटे सरप्राइज, बड़ी आग
प्यार को जिंदा रखने के लिए महंगे गिफ्ट नहीं, छोटे-छोटे पल काफी होते हैं. अचानक भेजा गया मैसेज. बिना वजह गले लगाना या बस इतना कहना, “तुम आज अच्छे लग रहे हो.” यही चीजें रिश्ते में फिर से चिंगारी डालती हैं.
3. खुलकर बात करें - बिना डर और जजमेंट
जो लोग रिश्ते में टिके रहते हैं, वो परफेक्ट नहीं होते. वो बस ईमानदार होते हैं. नाराजगी, चाहत, शिकायत, डर सब खुलकर कहिए. दबी हुई बातें सबसे पहले प्यार को मारती हैं.
4. बेडरूम सिर्फ सोने की जगह नहीं
यह बात अक्सर लोग कहने से डरते हैं, लेकिन सच यही है. इंटिमेसी रिश्ते की रीढ़ होती है. जब बेडरूम में दूरी आती है, तो दिल में भी दीवार खड़ी हो जाती है. स्पर्श, नजदीकियां और चाहत इन पर बात करना शर्म नहीं, जरूरत है. भारतीय सेक्स एजुकेटर भी यही कहती हैं. सेक्स शर्म नहीं, इंसान की एक जरूरत है.





