भारत में पहली बार कब और कहां मनाया जाएगा स्पेन का मशहूर फेस्टिवल ‘टोमा टेरा’? यूजर्स का रहा ऐसा रिएक्शन
भारत जैसे देश में, जहां अभी भी बहुत से लोग भूख और गरीबी से जूझ रहे हैं, वहां खाना फेंकने वाला यह फेस्टिवल लोगों को ग़लत मैसेज देता है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या फ़ूड आइटम की बर्बादी करके मस्ती करना सही है.

भारत में पहली बार स्पेन का मशहूर 'ला टोमाटीना' फेस्टिवल से इंस्पायर्ड होकर 'ला टोमाटीना' जैसा ही ‘टोमा टेरा’ का फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्टिवल 11 मई, 2025 को हैदराबाद के एक्सपेरियम इको पार्क में होने वाला है. इस फेस्टिवल में लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंकेंगे और मस्ती करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे स्पेन में होता है.
इसके अलावा वहां लाइव म्यूज़िक, खेल, और फूड स्टॉल्स भी होंगे. इस फेस्टिवल का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा. हालांकि कुछ लोग इसे एक नया और मजेदार अनुभव मान रहे हैं, लेकिन कई लोग इसे गैर-जरुरी और असंवेदनशील बता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस फेस्टिवल की जानकारी शेयर होते ही कई लोगों ने अपनी निराशा जाहिर की.
लोग भूख और गरीबी परेशान हैं
भारत जैसे देश में, जहां अभी भी बहुत से लोग भूख और गरीबी से जूझ रहे हैं, वहां खाना फेंकने वाला यह फेस्टिवल लोगों को ग़लत मैसेज देता है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या फ़ूड आइटम की बर्बादी करके मस्ती करना सही है, खासकर तब जब देश के कई हिस्सों में पानी की कमी और किसानों की आत्महत्याएं आम हो चुकी हैं.
यह सही नहीं है
सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्या हमारे पास टमाटर इतना ज़्यादा है कि हम उसे फेंक सकते हैं? इससे बेहतर होता कि इन्हें ज़रूरतमंद लोगों को दिया जाता.' दूसरे ने कहा, 'हमारे देश में लोग भूख से मर रहे हैं, किसानों के हालात खराब हैं और हम टमाटर फेंक रहे हैं? ये बहुत गलत है.' किसी ने कमेंट किया, 'यह खाना और पानी की बर्बादी है, और भारत जैसे देश के लिए बिल्कुल भी सही नहीं.'
टिकट की कीमत
-टिकट की शुरुआत 499 रुपये से होती है.
-जो लोग प्रीमियम अनुभव चाहते हैं, उनके लिए 3,499 रुपये तक के पैकेज हैं.
-10 साल से छोटे बच्चों को उनके पेरेंट्स के साथ फ्री एंट्री मिलेगी.
क्या है स्पेन का मशहूर फेस्टिवल-'ला टोमाटीना'
'ला टोमाटीना' (La Tomatina) दुनिया का सबसे मशहूर और अनोखा टमाटर फेंकने का फेस्टिवल है, जो हर साल स्पेन के बुयोल (Buñol) नाम के छोटे से शहर में आयोजित होता है. यह फेस्टिवल आमतौर पर अगस्त के आखिरी बुधवार को मनाया जाता है और इसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं. ला टोमाटीना की शुरुआत 1945 में मानी जाती है. कहा जाता है कि एक लोकल परेड के दौरान कुछ दोस्तों के बीच लड़ाई हुई थी, और उन्होंने आसपास रखे टमाटरों को एक-दूसरे पर फेंकना शुरू कर दिया. यह लड़ाई इतनी मजेदार बन गई कि अगले साल फिर से दोहराई गई, और फिर धीरे-धीरे यह एक परंपरा और त्योहार बन गया.