Begin typing your search...

क्या है भूत शुद्धि विवाह? न आम फेरे, न बैंड-बाजा क्यों चुना Samantha Ruth Prabhu ने ये खास रस्म!

साउथ सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को ‘द फैमिली मैन’ फेम डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी रचा ली. यह कोई आम शादी नहीं थी बल्कि बेहद खास 'भूत शुद्धि विवाह' था जो कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में स्थित लिंग भैरवी मंदिर में सम्पन्न हुआ. शादी के बाद सामंथा ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. फैंस इसे देखकर भावुक हो गए। यह सामंथा की दूसरी शादी है; इससे पहले वे नागा चैतन्य से शादीशुदा थी.

क्या है भूत शुद्धि विवाह? न आम फेरे, न बैंड-बाजा क्यों चुना Samantha Ruth Prabhu ने ये खास रस्म!
X
( Image Source:  Instagram : samantharuthprabhuoffl )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Dec 2025 3:25 PM IST

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरु (जो 'द फैमिली मैन' सीरीज बनाते हैं) से शादी कर ली. यह शादी कोई आम हिंदू रीति-रिवाज या कोर्ट मैरिज नहीं थी, बल्कि बहुत खास भूत शुद्धि विवाह थी, जो कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में स्थित लिंग भैरवी मंदिर में हुई. शादी बहुत सादगी भरी, निजी और आध्यात्मिक थी.

सिर्फ परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे. सुबह 6 बजे से रस्में शुरू हो गई थी. बाद में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें डालीं और लिखा- '01.12.2025" और दो वाइट रेड हार्ट इमोजी.' बस इतने से फैंस समझ गए कि दोनों शादी कर चुके हैं तो सवाल ये है कि भूत शुद्धि विवाह आखिर होता क्या है? आइए बहुत सरल भाषा में समझते हैं.

भूत शुद्धि विवाह का मतलब क्या है?

'भूत' यानी हमारे शरीर के पांच मूल तत्व मिट्टी (पृथ्वी), पानी (जल), आग (अग्नि), हवा (वायु) और अंतरिक्ष (आकाश). 'शुद्धि' यानी इन तत्वों को शुद्ध करना, बैलेंस करना यानी यह शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि उनके शरीर, मन और आत्मा के पांच तत्वों को पूरी तरह शुद्ध और एक-दूसरे से जोड़ने की प्रक्रिया है. आम शादियों में प्यार, आकर्षण या परिवार की मर्जी पर जोर होता है, लेकिन यहां फोकस सिर्फ और सिर्फ आध्यात्मिक बंधन पर होता है.

यह शादी कैसे होती है?

यह अनुष्ठान लिंग भैरवी देवी के मंदिर में होता है. दूल्हा-दुल्हन पवित्र अग्नि के चारों ओर खास रस्में करते हैं. देवी से प्रार्थना करते हैं कि उनके पांच तत्व शुद्ध हो जाएं और दोनों का रिश्ता हमेशा मजबूत, शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक रहे. पूरी प्रक्रिया योगिक परंपरा पर आधारित होती है, जिसे सद्गुरु ने डिजाइन किया है.

कौन कर सकता है यह अनुष्ठान?

नई-नई शादी करने वाले जोड़े या पहले से शादीशुदा जोड़े भी (अपनी शादी को और गहरा बनाने के लिए). सालगिरह, 50वां या 60वां जन्मदिन जैसे खास मौकों पर भी किया जा सकता है. बस एक शर्त है – अगर दुल्हन गर्भवती हैं, तो यह अनुष्ठान नहीं किया जाता. हलांकि ज्यादातर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में ही होती है. बहुत खास मामलों में ईशा की टीम दूसरे जगह भी करवा सकती है, लेकिन इसके लिए पहले से परमिशन लेनी पड़ती है.

बुक कैसे करें?

ईशा योग केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. अपनी पसंद की तारीख डालो, पात्रता चेक करो, बुकिंग कर लो. ड्रेस कोड, तैयारी और नियमों की पूरी लिस्ट वहां मिल जाएगी. फोटोग्राफी खुद से करने की इजाजत आमतौर पर नहीं होती, लेकिन ईशा वाले अपने ऑफिशियल फोटोग्राफर भेजते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग भी करवा सकते हो (परमिशन लेकर).

भूत शुद्धि विवाह और लिंग भैरवी विवाह में अंतर

  1. भूत शुद्धि विवाह: पांच तत्वों की शुद्धि पर फोकस, नए और पुराने दोनों जोड़ों के लिए, फोटोग्राफी पैकेज में शामिल.
  2. लिंग भैरवी विवाह: नए जोड़ों के लिए ज्यादा, देवी का आशीर्वाद लेने पर जोर, फोटोग्राफी अलग से करवानी पड़ती है.
अगला लेख