ऑफिस में नहीं है माइक्रोवेव तो न हों परेशान, लंच तक नहीं होगा खाना ठंडा, बस आजमाएं ये आसान हैक
सर्दियों में ऑफिस जाना और अपने लंच बॉक्स में गर्मा-गर्म खाना पाना किसी चैलेंज से कम नहीं होता. अक्सर हम सुबह घर से टिफिन भरकर निकलते हैं, लेकिन लंच टाइम तक पहुंचते-पहुंचते सब कुछ ठंडा हो चुका होता है. ठंडा खाना न सिर्फ खाने का मज़ा घटा देता है, बल्कि सेहत के लिए भी उतना अच्छा नहीं माना जाता. लेकिन कुछ आसान हैक्स और ट्रिक्स अपनाकर आप अपने खाने को लंबे समय तक गर्म रख सकते हैं और लंच का पूरा आनंद ले सकते हैं.
सर्दियों में ऑफिस में लंच का मज़ा तभी पूरा होता है जब खाना गर्म और स्वादिष्ट हो. लेकिन कई बार माइक्रोवेव की सुविधा न होने के कारण लंच तक आपका खाना ठंडा हो जाता है, जिससे खाने का आनंद भी कम हो जाता है. ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं और कई बार ठंडा खाना छोड़ना ही पड़ता है.
लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान और प्रैक्टिकल हैक्स अपनाकर आप अपने खाने को लंच टाइम तक गर्म रख सकते हैं, बिना माइक्रोवेव के भी. सही तरीके से पैक करना जैसे छोटे-छोटे उपाय आपके लंच को गर्म, ताज़ा बनाए रखेंगे. बस इन ट्रिक्स को आजमाइए और सर्दियों में ऑफिस लंच का मज़ा लें.
इन्सुलेटेड लंच बॉक्स का इस्तेमाल करें
सामान्य टिफिन बॉक्स की बजाय इन्सुलेटेड या थर्मस बॉक्स का इस्तेमाल करें. ये बॉक्स गर्मी को लंबे समय तक रोकते हैं और आपके खाने को लंच तक लगभग उतना ही गर्म रखते हैं जितना आपने घर से पैक किया था. अगर आपके पास थर्मस बॉक्स नहीं है, तो अपने लंच बॉक्स को एल्युमिनियम फॉइल और कपड़े से लपेटकर रखना भी एक अच्छा विकल्प है.
खाना ज्यादा गरम पैक करें
सिर्फ थोड़ी सी गर्मी से खाना जल्दी ठंडा हो जाता है. इसलिए सुबह पैक करते समय खाना ज्यादा गर्म रखें. ध्यान रहे कि खाना इतना गर्म न हो कि बॉक्स में कंडेंसेशन बन जाए, जिससे उसे गीला होने का खतरा हो.
टिफिन बॉक्स को ऐसे करें पैक
ऑफिस में अगर माइक्रोवेव नहीं है, तो ऐसे में आप अपने टिफिन को एल्युमिनियम फॉयल से कवर कर सकते हैं. इसके अलावा, किसी गर्म कपड़े से भी टिफिन को पैक करके रखने से खाना कम ठंडा होता है.
सर्दियों में लंच टाइम तक खाना गर्म रखने के लिए इन आसान हैक्स को अपनाना बहुत फायदेमंद है. सही बॉक्स का चुनना, खाना गरम पैक करना और थर्मल पैक का इस्तेमाल, इन छोटे-छोटे उपायों से आपका लंच टाइम हर बार गर्म और टेस्टी रहेगा. अब ऑफिस में ठंडे खाने का डर खत्म, और हर बाइट में सर्दियों का मज़ा.





