Begin typing your search...

चेन्नई मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान डांस का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

चेन्नई में एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए एक डांस परफॉरमेंस की इंटरनेट के एक वर्ग ने ‘अश्लील’ कहकर आलोचना की है.यह डांस परफॉरमेंस एसोसिएशन ऑफ कोलोन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया के 47वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान हुआ था.

चेन्नई मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान डांस का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
X
Photo Credit- Internet
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 24 Sept 2024 1:44 PM IST

नई दिल्ली : चेन्नई में एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए एक डांस परफॉरमेंस की इंटरनेट के एक वर्ग ने ‘अश्लील’ कहकर आलोचना की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार वायरल हो रहे इस परफॉरमेंस के फुटेज में एक महिला को पुरुषों से भरे कमरे में डांस करते हुए दिखाया गया है.

शॉर्ट्स और मैचिंग क्रॉप टॉप पहने महिला ने पुरुषों को डांस फ्लोर पर अपने साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. दर्शकों में से कुछ लोग हाथ में ड्रिंक लिए उसके साथ डांस करने के लिए उठ खड़े हुए. बैकग्राउंड में एक बैनर पर लिखा था "ACRSICON 2024", जो दर्शाता है कि यह डांस परफॉरमेंस एसोसिएशन ऑफ कोलोन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया के 47वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान हुआ था.

यूजर ने शेयर किया वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने शेयर किया है, जिसने लिखा है: "यह 19 से 21 सितंबर को चेन्नई में आयोजित एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन से है.

"मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से यह जानना चाहता हूं कि क्या यह मानव शरीर रचना विज्ञान में किसी तरह का प्रशिक्षण है? बूढ़े डॉक्टरों द्वारा सार्वजनिक रूप से एक महिला को पकड़ना चिकित्सा पद्धति का कौन सा हिस्सा है?" यूजर ने पूछा.

वीडियो ने राय को विभाजित किया

नृत्य प्रदर्शन बहुत ही बूरा साबित हुआ - कुछ लोगों ने इसे "अश्लील" कहा और दूसरों ने इसे गैर-समस्याजनक करार दिया.

अगला लेख