कहीं इस दिशा में तो नहीं घर का Main Door, जानें दरवाजा बनवाने के वास्तू नियम
अगर मेन डोर वास्तु के नियमों के खिलाफ हो तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए घर का मेन डोर.

Vastu Tips For Home Main Door: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मेन डोर सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक होता है. इसे घर में सकारात्मक ऊर्जा के एंट्री का रास्ता माना जाता है. मेन डोर सही दिशा और स्थान पर हो तो यह घर में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली लाता है. अगर मेन डोर वास्तु के नियमों के खिलाफ हो तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना चाहिए घर का मेन डोर.
मेन डोर की दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मेन डोर की सबसे शुभ दिशा उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व मानी जाती है. यह दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और घर के लोगों के जीवन में बरकत लाती हैं. दक्षिण और पश्चिम दिशा में मेन डोर रखना कम शुभ माना जाता है हालांकि, वास्तु उपायों से इन्हें बैलेंस किया जा सकता है.
आकार और डिजाइन
मेन डोर का आकार चौड़ा और मजबूत होना चाहिए. द्वार पर किसी भी प्रकार का दोष या टूट-फूट नहीं होनी चाहिए. दरवाजे पर सुंदर नक्काशी या शुभ चिन्ह जैसे स्वास्तिक या ॐ का प्रतीक बनाना शुभ माना जाता है. मेन डोर पर रोशनी की व्यवस्था भी होनी चाहिए ताकि प्रवेश द्वार पर अंधेरा न रहे.
द्वार का खुलना
वास्तु शास्त्र में मेन डोर का अंदर की तरफ खुलना शुभ माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर आती है. बाहर की ओर खुलने वाला दरवाजा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. साथ ही, दरवाजे को बिना किसी आवाज के खुलना चाहिए, इसलिए नियमित रूप से दरवाजे के काजों की जांच करते रहें.
मेन डोर के सामने क्या हो
मेन डोर के सामने कोई बाधा नहीं होनी चाहिए जैसे खंभा, पेड़, या बिजली का खंभा. यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है. द्वार के सामने स्वच्छता बनाए रखें और प्रवेश द्वार के पास पेड़-पौधे लगाना शुभ माना जाता है. ऐसे में इन सभी बातों का ख्याल जरूर रखें.
द्वार की सजावट
मेन डोर पर सुंदर तोरण (बंदनवार) या फूलों की माला लगाएं. यह समृद्धि और सकारात्मकता का प्रतीक है. मेन डोर पर गणेश जी या लक्ष्मी जी की मूर्ति रखना भी लाभकारी माना जाता है. ऐसे में मेन डोर बनवाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें.