Train Cancelled : कहीं घूमने जानें का बना रहे प्लान तो, जान लें की कौन सी ट्रेनें 7-28 सितंबर तक रहेंगी रद्द
Train Cancelled : अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से कहीं घूमने जानें का प्लान बना रहे हैं तो इस रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट को एक बार जरूर चेक कर लें ताकि आपको सफर में किसी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े.

Train Cancelled : अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से कहीं घूमने जानें का प्लान बना रहे हैं तो इस रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट को एक बार जरूर चेक कर लें ताकि आपको सफर में किसी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े. इंडियन रेलवे को आए दिन किसी न किसी रेल मंडल पर डेवलपमेंट का काम करना होता है. रेलवे से हालिया में मिली जानकारी के अनुसार साउथ ईस्ट रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में 7 सितंबर से लेकर से 27 सितंबर तक प्री- नॉन इंटरलॉकिंग और 28 सितंबर को नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा.
प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम से खड़गपुर आदित्यपुर थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ा जाएगा.यही वजह है की रेलवे ने कई ट्रेनिंग कैंसिल की है.जिसकी वजह से बहुत से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये ट्रेन हुई कैंसिल
साउथ ईस्ट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 32 यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए रद्द किया गया है, और 6 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन कर के चलाया जाएगा.
रद्द ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटा-गुआ-टाटा मेमू (7-28 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाखाना-टाटा-बरकाखाना (7-28 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल (7-28 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटा एक्सप्रेस (16-28 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटा-राउरकेला मेमू (16-28 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर-बदामपहाड़ मेमू (16-28 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 18051/18052 बदामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस (22 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 18049/18050 शालीमार-बदामपहाड़ एक्सप्रेस (22 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 18183/18184 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस (28 सितंबर)
- ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बरबिल जनशताब्दी (28 सितंबर)
इस सूची को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और परेशानी से बचें.