Begin typing your search...

सुरक्षित हो आपकी दिवाली, इन बातों का रखें ध्यान

दीवाली का त्यौहार यूं तो खुशियों का त्यौहार है, लेकिन अगर कुछ सावधानियां न बरती गईं तो अच्छी-खासी परेशानी हो सकती है। दियों और आतिशबाजी के कारण हर बार दीवाली के मौके पर कई हादसे होते हैं। ऐसे में आपको कुछ सेफ्टी टिप्स का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

सुरक्षित हो आपकी दिवाली, इन बातों का रखें ध्यान
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 30 Oct 2024 12:01 AM IST

दीवाली का त्यौहार यूं तो खुशियों का त्यौहार है, लेकिन अगर कुछ सावधानियां न बरती गईं तो अच्छी-खासी परेशानी हो सकती है। दियों और आतिशबाजी के कारण हर बार दीवाली के मौके पर कई हादसे होते हैं। ऐसे में आपको कुछ सेफ्टी टिप्स का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

पालतू जानवरों का रखें ध्यान

अगर आपके घर में भी कोई पालतू जानवर है, तो दीवाली के मौके पर उनका खास ख्याल रखें। पटाखे या आतिशबाजी की वजह से अक्सर जानवर परेशान हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए शांतिपूर्ण और घर के सुरक्षित हिस्से में रखें।

दीए जलाने में बरतें सावधानी

दीपावली का यह त्योहार रोशनी का पर्व भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन हर जगह दीए जलाए जाते हैं। हालांकि, दीया जलाते समय कई तरह की सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है। इसलिए घर-दुकान या अन्य जगहों पर जहां भी दीया लगाएं, वहां इस बात का ध्यान रखें कि दीए के आसपास कोई भी कपड़ा मौजूद न हो। साथ ही खुली पड़ी इलेक्ट्रिक लाइंस के पास भी दीए ना जलाएं।

एलइडी लाइट्स

अपने घर-ऑफिस को रोशन करने के लिए अगर आप एलइडी लाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनकी गुणवत्ता की जांच जरुर करें। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी तार खुला ना रहे और बिजली के बॉक्स पर ज्यादा लोड न पड़े। साथ ही अगर कोई दिक्कत हो, तो ठीक करने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लें।

पटाखे जलते वक्त रहें सावधान

दीवाली के मौके पर कई लोग पटाखे जलाते हैं। हालांकि इनकी वजह से अक्सर कई हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे में अपने त्योहार को गमगीन होने से बचने के लिए पटाखे जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पटाखे खरीदते समय ध्यान रखें कि ऑथराइज्ड डीलर से ही इन्हें खरीदें। साथ ही पटाखों को आग से दूर ठंडी और सूखी की जगह पर रखें और बच्चों की पहुंच से बाहर रखें।

अगला लेख