Begin typing your search...

बच्चों को स्‍कूल नहीं भेजता यह परिवार, यूजर्स बोले - बड़े होने पर नौकरी कैसे मिलेगी

शहनाज ट्रेजरीवाला जो अपनी एक्सप्लोरिंग ट्रैवलिंग के लिए जानी जाती हैं. वह कोलकाता में इस परिवार से मिली और बिना स्कूल जाए नॉलेज गेन करने में कैसे कामयाब रहे हैं. शहनाज़ का कहना है कि वह कोलकाता में इस परिवार से मिलकर दंग रह गई हैं जो बिना स्कूल गए ही कितने स्मार्ट हैं.

बच्चों को स्‍कूल नहीं भेजता यह परिवार, यूजर्स बोले - बड़े होने पर नौकरी कैसे मिलेगी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Feb 2025 5:35 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शहनाज ट्रेजरीवाला (Shenaz Treasury) हाल ही में व्लॉगिंग के दौरान ऐसे परिवार से मिली जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में विश्वास नहीं करता. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है, यह परिवार कोलकाता है जो अपने बच्चों को स्कूल भेजना समय की बर्बादी समझाता है. ट्रेजरीवाला ने क्लिप पोस्ट की जिसमें उन माता-पिता को दिखाया गया है जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं. लेकिन चाइल्ड एजुकेशन के बारे में एक दिलचस्प वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

एक्ट्रेस -ऑथर ट्रेजरीवाला जो अपनी एक्सप्लोरिंग ट्रैवलिंग के लिए जानी जाती हैं. वह कोलकाता में इस परिवार से मिली और बिना स्कूल जाए नॉलेज गेन करने में कैसे कामयाब रहे हैं. एक्ट्रेस और ट्रैवेलर ने अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह एक नया ट्रेंड है जिसे अनस्कूलिंग कहा जाता है. लेकिन आप इसे होम स्कूलिंग से कम्पेयर नहीं कर सकते.' उन्होंने आगे लिखा, 'अनस्कूलिंग स्ट्रक्चर्ड करिकुलम के बिना बच्चें इंट्रेस्टिंग करिकुलम मेथड सिख रहे हैं. जबकि होमस्कूलिंग ट्रेडिशनल स्कूल एजुकेशन के समान घर पर पढ़ाए जाने वाले एक निर्धारित कोर्स को फॉलो करती है.'

माता-पिता को नहीं है भविष्य की चिंता

शहनाज़ का कहना है कि वह कोलकाता में इस परिवार से मिलकर दंग रह गई हैं जो बिना स्कूल गए ही कितने स्मार्ट हैं. वीडियो में, कपल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए है दिख रहे हैं. वह वीडियो में अपने बच्चों के जीवन के एक खास तरह से दिन की शुरुआत करते हैं. जिसमें अन्य चीजों के अलावा नेचर के चारों ओर घूमना, ट्रैवल करना और खेलना शामिल है. माता-पिता यह भी समझाते हैं कि वे अपने बच्चों को इंटरप्रेन्योर बना रहे हैं और उन्हें भविष्य में उनके करियर की चिंता नहीं है.'

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

हालांकि अब इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जहां कई यूजर्स इस कांसेप्ट से बेहद खुश है. वहीं यूजर्स ने बिना स्कूलिंग के एजुकेशन हासिल करने पर सवाल उठाया है. एक यूजर ने कहा, 'इनसे सीखो कुछ पापा.' दूसरे ने कहा, 'वे हमारे सपनों का जीवन जी रहे हैं, जब हम बच्चे थे.' वहीं एक यूजर ने इस बकवास बताया. एक अन्य ने कहा, 'स्कूलों का मकसद सिर्फ सब्जेक्ट्स को पढ़ाना नहीं है. एक स्कूल एक ऐसी जगह है जहां एक ही उम्र के बच्चें कई माइंड एक साथ आते हैं और बातचीत करते हैं...और उस बातचीत में, सालों से लाइफ लेशन और बिहेवियरल डेवलपमेंट होते हैं. हालांकि मैं होम स्कूलिंग के खिलाफ नहीं हूं.. मैं स्कूलों को प्रायर्टी दूंगा. स्कूल में डिसिप्लिन जीवन के लिए काम करता है, जिसे कई लोग तब तक महसूस नहीं कर पाते जब तक वे बूढ़े नहीं हो जाते.'वहीं एक ने कहा, 'उन्हें डिग्री कैसे मिलेगी? अगर वे नौकरी करना चाहें तो?.' कुछ ऐसा ही एक और यूजर का कहना है, 'और जब वे नौकरी के लिए बाहर जाएंगे तो कोई भी उन्हें नौकरी पर नहीं रखेगा क्योंकि कोई भी कंपनी बिना डिग्री के किसी भी व्यक्ति को नौकरी पर नहीं रखती है

bollywood
अगला लेख