Begin typing your search...

Valentine Week 2025: अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट टेडी रोज़वेल्ट के कारण बनाया जाता है Teddy Day

टेडी बियर बेहद प्यार होते हैं. इन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है. माना जाता है कि टेडी देना रिश्ते में प्यार, अफेक्शन और केयर का सिंबल है. छोटे हो या बड़े यह सभी के लिए एक प्यारा और इमोशनल तोहफा होता है.

Valentine Week 2025: अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट टेडी रोज़वेल्ट के कारण बनाया जाता है Teddy Day
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Feb 2025 7:00 AM IST

वैलेंटाइन वीक एक रोमांटिक टाइम होता है, जिसे हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. यह वीक प्यार को डेडिकेट किया गया है. इस दौरान लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और हर दिन अपने पार्टनर को कुछ देते हैं या उनसे वादा करते हैं.

टेडी डे वैलेंटाइन वीक का एक खास दिन है, जो 10 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट किया जाता है. टेडी बियर देखने में बेहद क्यूट होते हैं, जिन्हें देख प्यार आता है. इसलिए अपने लव्ड वन्स को खुश करने के लिए टेडी दिया जाता है.

टेडी डे का इतिहास

टेडी डे का इतिहास सॉफ्ट टॉय के रूप में टेडी बियर क्रिएशन से जुड़ा है. यह बात साल 1902 की है, जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट हंटिंग ट्रिप पर गए थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भालू को गोली मारने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उस भालू को पकड़कर बांध लिया गया. राष्ट्रपति रूजवेल्ट के इस फैसले ने क्लिफोर्ड बेरीमैन को एक कार्टून कैरेक्टर के तौर पर टेडी बियर बनाने के लिए इंस्पायर किया.

इसके बाद, मॉरिस मिचटॉम ने एक सॉफ्ट टेडी बियर के साइज का खिलौना बनाया, जो धीरे-धीरे अपनी सॉफ्टनेस के चलते लोगों के बीच फेमस हो गया.

टेडी डे सिग्निफिकेंस

टेडी बियर सिर्फ खिलौने नहीं है. वे रिलेशनशिप की सॉफ्टनेस, प्योरिटी और डेलिकेट्नेस का सिंबल है. टेडी डे पर अपने लव्ड वन्स को टेडी बियर देना यह दिखाता है कि आप हमेशा उनके सुख-दुख में उनके साथ हैं. इसका यह भी मतलब है कि आप उनकी बहुत परवाह करते हैं और उनके आस-पास रहने से आपको खुशी, सेफ्टी और कंफर्ट महसूस होता है.

किसकी याद में मनाया जाता है वैलेंटाइन?

Saint Valentine ने रोम के सम्राट क्लॉडियस ने सैनिकों को शादी करने से मना कर दिया था. इसके बावजूद Saint Valentine ने यंग कपल की गुपचुप तरीके से शादी करवाई थी. उनके इस कदम के चलते सेंट को मार दिया गया था. इसलिए Saint वैलेंटाइन की याद में यह दिन मनाया जाता है.

अगला लेख