Holi 2025: शहनाज हुसैन से जानें कैसे हटाएं होली के पक्के रंग, मिनट में चमक जाएगा चेहरा
होली के दौरान रंगों से खेला जाता है. इस दौरान कई बार पक्के रंग चेहरे पर लग जाते हैं, जिन्हें हटाना बड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन रंगों को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर में कई ऐसी चीज़ें होती हैं, जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए हेल्दी रखती हैं.

होली के दौरान सबसे ज्यादा स्किन को हार्म होता है. रंग आसानी से नहीं हटते हैं. कई बार तो खुजली और एलर्जी होने लगती है. होली के रंगों को हटाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है. बल्कि आप कुछ घरेलू चीजों से कलर्स हटा सकते हैं और आपका चेहरा एकदम खिल जाएगा.
ये भी पढ़ें :Holi 2025 : क्या हैं सिंथेटिक रंगों में छिपे खतरे? सेंसटिव स्किन को पहुंचाते हैं नुकसान
फेस को करें क्लींज
बाजार से केमिकल वाले क्लींजर के बजाय आप घर पर ही इसे बना सकते हैं. इसके लिए आधा कप ठंडा दूध में एक चम्मच जैतून का तेल डालकर इसे मिक्स कर लें. अब इसमें रूई डुबोएं और इसका इस्तेमाल होली के रंगों को हटाने के लिए करें.
खुजली हो पर क्या करें?
रंगों के कारण अक्सर खुजली होने लगती है. खुजली को कम करने के लिए नहाते वक्त पानी में हिसाब से सिरका मिला लें. इस पानी से नहाने से खुजली कम हो जाएगी, लेकिन सिरका स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि आपको पता चल जाए कि यह आपकी स्किन पर कैसे रिएक्ट करेगा.
दही आएगी काम
होली के रंगों के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. इसके लिए आधा कप दही में दो बड़े चम्मच शहद मिलाएं. एक चुटकी हल्दी डालें. इसे चेहरे, गर्दन और बाहों पर लगाएं. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और पानी से धो लें. अगर आप इस तरह से चेहरे पर दही लगाएंगे, तो इससे आपकी स्किन सॉफ्ट के साथ-साथ हेल्दी रहेगी.
एलोवेरा
एलोवेरा जेल या जूस को स्किन पर लगाएं. यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है, रूखेपन और सन बर्न से बचाता है. इसमें जिंक होता है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है. एक बड़ा चम्मच बेसन (बेसन), एक चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें. मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद धो लें.