अब हाथी भी चार्ज होगा! रॉयल एनफील्ड का इलेक्ट्रिक अवतार, फैंस बोले- हाथी का वजन हल्का कैसे?
रॉयल एनफील्ड का ‘हाथी’ अब इलेक्ट्रिक अवतार में आ गया है! फ्लाइंग फ्ली C6 के रूप में कंपनी ने बुलेट को बिजली से चलाने की शुरुआत की है। फैंस कह रहे हैं, “चार्जिंग पर खड़ा हाथी कैसा?” क्या अब दमदार आवाज़ और मर्दाना अंदाज के बिना साइलेंट ‘हाथी’ सड़कों पर दौड़ेगा?

ये दुनिया कहां जा रही है भाई! जिस "हाथी" को पालने का सपना हर मर्द देखता है, जिस "हाथी" की चिंघाड़ सुनकर सड़कें कांप उठती हैं, वही रॉयल एनफील्ड अब बिजली से चलेगा। जी हां, ये वही बुलेट है जिस पर आदमी खुद को रजाई से भी भारी समझता है. अब इसे पेट्रोल की बजाय चार्जिंग पॉइंट पर खड़ा करना पड़ेगा।
सोचिए, आपके मुहल्ले के वो भैया जो हर सुबह “ढां-ढां” की आवाज़ में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हैं, वही भैया अब एकदम चुपचाप, व्हिस्पर मोड में निकल जाएंगे तो आपको कैसा लगेगा। रॉयल एनफील्ड की ये फ्लाइंग फ्ली C6 मॉडल आ गया है, और अफवाह है कि कंपनी इस "हाथी" को अब ईवी अवतार में उतारने वाली है। अरे भाई, ये हाथी है, बैटरी चलित खिलौना नहीं!
बिजली से चलेगा तो क्या ‘हाथी’ कहलाएगा?
एक जमाने में हमारे पिताजी और दादाजी के सीने चौड़े हो जाते थे जब वो कहते थे, "हमने हाथी पाला है!" पर अब क्या कहेंगे, "हमने इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसी हल्की बुलेट पाली है?" असल में, इस "हाथी" का वजन भी हल्का करने की तैयारी है, ताकि बैटरी और चार्जिंग की व्यवस्था हो सके। तो क्या अब वो ठोस स्टील फ्रेम और इंजन की दहाड़ इतिहास बन जाएगी?
सेंटी लोग हो जाओ तैयार-हाथी अब बैटरी खाएगा, पेट्रोल नहीं!
रॉयल एनफील्ड वालों का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक फ्लाइंग फ्ली C6 उनके नए जमाने का स्टेटमेंट है। इसमें एकदम हल्का एल्यूमिनियम का फ्रेम है, और जो पेट्रोल के धुएं में गंधाता हुआ वो असली बुलेट इंजन था, उसकी जगह बीच में अब एक बैटरी रख दी जाएगी। मतलब, वो ठस्स ‘हाथी’ जो धुआं छोड़ता था, अब साइलेंट हो जाएगा!
पुरानी रॉयल्टी या ईवी वाली संजीवनी बूटी?
पहले जिस "हाथी" पर चढ़कर लोग कह सकते थे कि “हम असली मर्द हैं!” वही अब चार्जिंग पर खड़ा मिलेगा। और वो भी टचस्क्रीन के साथ, यानी टेक्नोलॉजी में इतने आगे की जैसे अपने फोन का एक्सटेंशन हो गया! ऊपर से ओवर-द-एयर अपडेट और जियोफेंसिंग, मतलब अब बुलेट की सुरक्षा भी डिजिटल हो गई है।
हाथी अब बनेगा ‘कूल’ पर भारीपन कहाँ गया?
सच कहें तो एक बार चार्जिंग पर खड़ा करना मंजूर है, लेकिन क्या इस "इलेक्ट्रिक हाथी" में वो ठोस मर्दाना अंदाज़ वापस आएगा? कंपनी कहती है कि ‘नए जमाने का हाथी’ है, पर लगता है कंपनी ने असली ‘हाथी पालने’ वालों को ही भूलने की कसम खा ली है।