Train Cancelled : रेलवे ने फेर दिया आपके प्लान पर पानी! अक्टूबर में इन ट्रेनो को किया कैंसिल
हाल के दिनों में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. रेलवे ने बहुत सी वजहों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अक्टूबर 2024 में भी, कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर रेलवे डिवीजन में नई लाइन का काम जारी है, जिसके कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.

Train Cancelled : भारत की रेलवे व्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी है, जिसमें हर दिन करीब 2.5 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. हाल के वर्षों में ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. सुविधाजनक सफर के चलते बड़ी संख्या में लोग रेलवे को प्राथमिकता देते हैं.
हालांकि, हाल के दिनों में भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. रेलवे ने बहुत सी वजहों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अक्टूबर 2024 में भी, कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. यदि आप भी अक्टूबर में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले से रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखनी चाहिए.
ट्रेनें रद्द होने की वजह
भारतीय रेलवे लगातार अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है. नई रेल लाइनों को जोड़ने और ट्रैक सुधार कार्यों के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर रेलवे डिवीजन में नई लाइन का काम जारी है, जिसके कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.
अक्टूबर में रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
नर्मदा एक्सप्रेस (बिलासपुर-इंदौर)
- 18234: 5 से 10 अक्टूबर
- 18233: 5 से 11 अक्तूबर
भोपाल एक्सप्रेस (बिलासपुर-भोपाल)
- 18236: 5 से 9 अक्टूबर
- 18235: 5 से 11 अक्तूबर
अम्बिकापुर एक्सप्रेस (जबलपुर-अम्बिकापुर)
- 11265: 5 से 10 अक्टूबर
- 11266: 5 से 11 अक्तूबर
रीवा एक्सप्रेस (बिलासपुर-रीवा)
- 18247: 5 से 9 अक्टूबर
- 18248: 5 से 10 अक्तूबर
गरीब रथ एक्सप्रेस (लखनऊ-रायपुर)
- 12535: 7 और 10 अक्टूबर
- 12536: 8 और 11 अक्तूबर
निजामुद्दीन एक्सप्रेस (दुर्ग-निजामुद्दीन)
- 22867: 8 अक्टूबर
- 22868: 5 और 9 अक्तूबर
कानपुर एक्सप्रेस (दुर्ग-कानपुर)
- 18203: 6 और 8 अक्टूबर
- 18204: 7 और 9 अक्तूबर
अजमेर एक्सप्रेस (दुर्ग-अजमेर)
- 18213: 6 अक्टूबर
- 18214: 7 अक्तूबर
नौतनवा एक्सप्रेस (दुर्ग-नौतनवा)
- 18205: 5 अक्टूबर
- 18206: 5 अक्टूबर
अन्य रद्द ट्रेनें
- चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल: 5 से 11 अक्तूबर
- चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल: 5, 8 और 10 अक्टूबर
- कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल: 5 से 10 अक्टूबर
यात्रा से पहले क्या करें?
अक्टूबर में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट या अपने टिकट बुकिंग ऐप्स पर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट अवश्य जांचनी चाहिए. इससे आप यात्रा में होने वाली असुविधा से बच सकते हैं और वैकल्पिक योजनाएं बना सकते हैं.