शादी है बर्बादी! रिश्तों में कड़वाहट, निराशा या पर्सनल फ्रीडम... 'जीवन' में 'साथी' से युवाओं का क्यों हो रहा मोहभंग?
इस रिसर्च से साफ है कि आजकल के यंगटर्स और एडल्ट पर्सनल फ्रीडम और आत्मनिर्भरता को शादी से भी अधिक महत्व दे रहे हैं. यही कारण है कि अमेरिका में शादी न करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

आजकल कई यंग एडल्ट शादी के विचार को त्यागने लगे हैं. बढ़ते रिश्तों के संघर्ष, निराशा और पर्सनल फ्रीडम को महत्व देने के कारण, लोग अब सिंगल लाइफ ऑप्शन को स्वीकारने लगे हैं. अमेरिका में हुए एक स्टडी ने यह दिखाया है कि लाइफपार्टनर या परमानेंट पार्टनर के बिना रहने का ऑप्शन चुनने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्यू रिसर्च सेंटर के रिसर्चर ने पाया कि आज हर चार में से एक अमेरिकी मानता है कि शादी उनके लिए नहीं बनी है.
प्यू रिसर्च सेंटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'जब लोगों से पूछा गया कि 'कुछ लोग कहते हैं कि शादी की मौजूदा संस्था पुरानी हो रही है क्या आप सहमत हैं या असहमत?' तो लगभग 39 प्रतिशत लोग सहमत पाए गए.' जब 1978 में इसी सवाल को अमेरिकी लोगों से पूछा गया था, तब केवल 28 प्रतिशत लोग शादी को अप्रचलित मानते थे. यह साफ़ दिखाता है कि समय के साथ एकल रहने का फैंसला अधिक सामान्य होता जा रहा है.
आंकड़ा घटकर हुआ 52%
शोध बताते हैं कि 1960 में अमेरिका में 72% एडल्ट खुशहाल शादीशुदा थे, लेकिन 2008 तक यह आंकड़ा घटकर 52% रह गया. इससे पता चलता है कि शादी की परंपराओं के प्रति लोगों का नजरिया बदल रहा है. आजकल यंग एडल्ट्स और जनरेशन Z के बीच शादी से बचना आम हो गया है. कई लोग एक व्यक्ति के साथ लाइफटाइम रोमांटिक बंधन में बंधने के बजाय, पर्सनल ग्रोथ, फ्रीडम और सेल्फ-डेवलपमेंट को प्रायोरिटी देते हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम पर एक लोकप्रिय अकाउंट ने इस रिसर्च को शेयर किया, जो तुरंत ही यंगर्स का ध्यान अट्रैक्ट करने में सफल रहा. कई सिंगल एडल्ट्स ने खुलकर कहा कि वे अकेले रहकर खुश हैं. एक महिला ने कहा, 'मैं अकेले रह रही हूं ताकि हर किसी को प्यार मिले. चार में से एक व्यक्ति अब जीवन भर अकेले रहने में कम्फर्ट है.' एक अन्य व्यक्ति ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'मैं 4 एडल्ट्स में से एक हूं.'
दोस्त से शादी कर के हैं खुश
वहीं, कुछ लोगों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वे अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करके बहुत खुश और ग्रेटफुल महसूस कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आजकल डेटिंग ऐप्स और अनस्टेबल रिलेशनशिप्स के कारण सही साथी ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. studyमें यह भी देखा गया कि लगभग 58 प्रतिशत अमेरिकी उत्तरदाता शादी को लेकर असहमत थे. हालांकि, रिसर्च ने यह भी दिखाया कि एक बड़ी संख्या में लोग वर्तमान समय की भावना से सहमत हैं और जीवनभर किसी के प्रति कमिटमेंट नहीं रखना चाहते.