Begin typing your search...

Madhuri Dixit की खास ब्यूटी टिप्स, इन 2 चीजों से पाएं पार्टी रेडी स्किन

बढ़ती उम्र में भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती कमाल है. एक्ट्रेस की फ्लॉलेस स्किन देख हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल आता है आखिर वह अपने चेहरे पर लगाती क्या हैं? अब माधुरी दीक्षित ने अपनी सुंदरता का राज बताया है.

Madhuri Dixit की खास ब्यूटी टिप्स, इन 2 चीजों से पाएं पार्टी रेडी स्किन
X
( Image Source:  Instagram- madhuridixitnene )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 April 2025 6:17 PM IST

बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी ब्राइट स्किन और नेचुरल ग्लो के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अपनी स्किन को हेल्दी और फ्रेश बनाए रखने के लिए एक बेहद सिंपल और घरेलू तरीका अपनाती हैं? जी हां, माधुरी अपने चेहरे पर खीरा लगाती हैं.

एक वीडियो में माधुरी ने बताया था कि अगर उन्हें किसी पार्टी में जाना होता है और उनका चेहरा डल नजर आता है, तो वह किचन में मौजूद दो चीजों का इस्तेमाल करती हैं. माधुरी का यह घरेलू नुस्खा स्किन को पार्टी रेडी बना देता है.

खीरे और दूध का इस्तेमाल

माधुरी ने बताया कि वह खीरे और दूध का यूज करती हैं. चेहरे में फ्रेशनेस लाने के लिए खीरे को गोल-गोल टुकड़ों में काट लें. इसके बाद खीरे को थोड़े से दूध में भिगोकर 10-20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. फिर इन स्लाइस को अपने चेहरे और आंखों पर लगाएं. करीब 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे आपकी स्किन फ्रेश नजर आएगी.

चेहरे पर खीरा लगाने के फायदे

खीरा ठंडा होता है, जो चेहरे पर सूजन या जलन को कम करता है. गर्मी में ये बहुत राहत देता है. आंखों के नीचे खीरे के स्लाइस रखने से डार्क सर्कल्स और सूजन कम होती है. खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है, जिसे लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है. इसके अलावा, खीरे में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो चेहरे की रंगत निखारते हैं और ग्लो लाते हैं.

चेहरे पर दूध लगाने के फायदे

कच्चा दूध त्वचा को अंदर से साफ करता है, जिससे चेहरा दमकता है और नैचुरल चमक आती है. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन को रिमूव करता है. दूध में फैट और प्रोटीन होते हैं जो स्किन को मॉइश्चराइज रखता है और रूखापन कम होता है. चेहरे पर रोजाना दूध लगाने से सनटैन और चेहरे के दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं. दूध में विटामिन D और प्रोटीन होते हैं, जो स्किन को एंटी-एजिंग फायदा देते हैं और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.

अगला लेख