Begin typing your search...

जानें क्या है टोल पर 10 सेकंड वाला नियम, नितिन गडकरी ने नियमों को लेकर क्या कहा?

यदि आप एक चौड़ी और गड्ढा रहित सड़क पर चार पहिया वाहन चला रहे हैं, और वह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग या एक्सप्रेस वे है, तो आपको इसके लिए टोल टैक्स चुकाना अनिवार्य है. यह नियम सरकार द्वारा निर्धारित है. लेकिन टोल प्लाजा से जुड़े कई ऐसे नियम हैं, जिनकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होती. आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में.

जानें क्या है टोल पर 10 सेकंड वाला नियम, नितिन गडकरी ने नियमों को लेकर क्या कहा?
X
Photo Credit- Social Media
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 25 Sept 2024 6:32 PM IST

नई दिल्ली : यदि आप एक चौड़ी और गड्ढा रहित सड़क पर चार पहिया वाहन चला रहे हैं, और वह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग या एक्सप्रेस वे है, तो आपको इसके लिए टोल टैक्स चुकाना अनिवार्य है.यह नियम सरकार द्वारा निर्धारित है.

लेकिन टोल प्लाजा से जुड़े कई ऐसे नियम हैं, जिनकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होती.नियमों के अभाव में कई बार वाहन चालक धोखे का शिकार हो जाते हैं, और यह उनके लिए आर्थिक बोझ बन सकता है. संदर्भ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक पॉडकास्ट पर टोल नियमों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा कीं, जिनमें एक ऐसा नियम भी शामिल है जिसे शायद ही कोई जानता हो.

केंद्रीय मंत्री ने टोल पर 10 सेकंड के नियम के बारे में क्या कहा

हाल ही में नितिन गडकरी शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने सड़क सुरक्षा और टोल संबंधित कई प्रश्नों के उत्तर दिए.जब उनसे पूछा गया कि यदि टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से अधिक का समय लगता है, तो क्या वाहन चालक बिना टोल के गुजर सकते हैं, तो गडकरी ने स्पष्ट किया कि यह नियम है.यदि टोल नाके पर पैसे कटने में 10 सेकंड से ज्यादा समय लगता है, तो वाहन चालक टोल मुक्त होकर निकल सकते हैं. हालांकि बहुत से लोग इस नियम से के बारे में नहीं जानते है.

10 सेकंड का टोल टैक्स नियम क्या है

जब गडकरी से पूछा गया कि इस नियम के बावजूद टोलकर्मी विवाद क्यों पैदा करते हैं, जबकि ठेके प्राइवेट कंपनियों को दिए गए हैं, तो उन्होंने बस इतना कहा कि यह नियम है और इसे लागू किया जाना चाहिए.गडकरी ने सड़क से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखी.

आप शायद यह नियम भी नहीं जानते होंगे

10 सेकंड के नियम के अतिरिक्त एक और महत्वपूर्ण नियम है, जिसे बहुत से लोग नहीं जानते.यदि टोल नाके पर 100 मीटर से अधिक लंबी लाइन लगी है, तो भी वाहन चालकों के लिए टोल मुफ्त होगा, और वे बिना टोल चुकाए वहां से निकल सकते हैं.हालांकि, टोलकर्मी अक्सर इस पर विवाद करते हैं.इस बारे में गडकरी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने बताया कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए नई योजनाएं तैयार कर रहे हैं.

अगला लेख