Begin typing your search...

तुलसी और एलोवेरा के शैंपू से बाल होंगे एकदम स्मूद और शाइनी, जानें शैंपू बनाने की विधि

तुलसी और एलोवेरा से बने इस शैंपू के नियमित उपयोग से आपके बाल न केवल खूबसूरत दिखेंगे, बल्कि अंदर से स्वस्थ भी बनेंगे. प्राकृतिक तरीकों से बालों की देखभाल करना हर लिहाज से फायदेमंद है. बेहतर परिणामों के लिए इसे सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें.

तुलसी और एलोवेरा के शैंपू से बाल होंगे एकदम स्मूद और शाइनी, जानें शैंपू बनाने की विधि
X
Tulsi and Alovera Shampoo
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Nov 2024 1:29 AM

प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग बालों की देखभाल में न केवल बालों को स्वस्थ बनाता है, बल्कि उन्हें चमकदार और मुलायम भी करता है. तुलसी और एलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्वों से बना शैंपू बालों को बिना किसी हानिकारक रसायन के पोषण देता है. अगर आप भी अपने बालों को स्मूद और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो घर पर तुलसी और एलोवेरा शैंपू तैयार कर सकते हैं. यह शैंपू हर प्रकार के बालों के लिए फायदेमंद है.

तुलसी और एलोवेरा के गुण

तुलसी: इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं. यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है और स्कैल्प को स्वस्थ रखती है.

एलोवेरा: यह बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और रूखेपन को दूर करता है. एलोवेरा बालों की चमक को बढ़ाने और टूटने से बचाने में मददगार है.

तुलसी और एलोवेरा शैंपू बनाने की सामग्री

1 कप ताजा एलोवेरा जेल

10-15 तुलसी की पत्तियां

1/2 कप रीठा का पानी (रीठा के बीज को पानी में उबालकर तैयार करें)

1/2 कप शिकाकाई का पानी

1 चम्मच नारियल का तेल (ऐच्छिक)

शैंपू बनाने की विधि

तुलसी पत्तियों का पेस्ट बनाएं: सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को धोकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.

एलोवेरा जेल तैयार करें: ताजा एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल लें. यदि ताजा पत्तियां उपलब्ध न हों, तो मार्केट से शुद्ध एलोवेरा जेल खरीद सकते हैं.

रीठा और शिकाकाई का पानी मिलाएं: रीठा और शिकाकाई को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसे उबाल लें. ठंडा होने पर इसे छान लें.

सभी सामग्री मिलाएं: अब एक कटोरे में तुलसी का पेस्ट, एलोवेरा जेल, और रीठा-शिकाकाई का पानी मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिक्स करें.

चिकना मिश्रण बनाएं: यदि आप चाहें तो मिश्रण में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर इसे और पोषक बना सकते हैं.

उपयोग करने की विधि

गीले बालों पर इस शैंपू को अच्छी तरह लगाएं.

हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें.

5-10 मिनट बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें.

फायदे

बालों को नेचुरल स्मूद और शाइनी बनाता है.

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है.

बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर हेयर फॉल को कम करता है.

नियमित उपयोग से बाल घने और मजबूत बनते हैं.


अगला लेख