Labubu का क्रेज हुआ फीका! अब नए साल पर ट्रेंड हुई ‘Mirumi’ डॉल, इंसानों की तरह देती है एक्सप्रेशन, जानें कितनी है कीमत
बीते कुछ समय पहले तक सोशल मीडिया पर Labubu डॉल का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था, लेकिन अब लोगों की दीवानगी एक नई डॉल की ओर मुड़ गई है. जापान से आई Mirumi डॉल अपनी मासूम शक्ल और जिंदा-सी लगने वाली हरकतों की वजह से तेजी से चर्चा में है. नए साल की शुरुआत के साथ ही यह डॉल कलेक्टर्स और युवाओं के बीच खास पसंद बनती जा रही है.
2025 में सोशल मीडिया पर छाए Labubu डॉल का जादू अब धीरे-धीरे फीका पड़ता नजर आ रहा है. नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों का ध्यान एक नई और बेहद अनोखी डॉल पर टिक गया है, जिसका नाम है ‘Mirumi’. यह लबूबू डॉल से बिल्कुल अलग है. यह डॉल देखने में बहुत क्यूट है.
इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया पर पर Mirumi के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और हर कोई इसकी कीमत और खासियत जानने को बेताब है. चलिए ऐसे में जानते हैं आखिर क्या है Mirumi डॉल की खासियत.
क्या है Mirumi डॉल?
मिरुमी एक रोबोटिक डॉल है, जो अपनी मासूम और प्यारी हरकतों से सभी का दिल जीत रही है. इस डॉल की खासियत यह है कि यह माहौल को देखते हुए अपने आप धीरे-धीरे अपना सिर घुमाकर नज़र डालती है. जैसे ट्रेन में सफर करते समय कोई बच्चा अचानक आपकी ओर देख ले.
instagram-@editbyzahra
कैसी दिखती है मिरुमी डॉल?
Mirumi का लुक जानबूझकर बेबी-फेस जैसा रखा गया है. गोल-मटोल, मासूम और सॉफ्ट. यह तीन रंगों में आती है. इसमें ग्रे, पिंक और आइवरी कलर शामिल है. इसका प्लश मटीरियल जापान से खास तौर पर चुना गया है. इसके छोटे-छोटे हाथ बैग के स्ट्रैप को मजबूती से पकड़ लेते हैं, ताकि आप इसे अपने साथ आसानी से ले जा सकें. यानी Mirumi शेल्फ पर रखने वाली डॉल नहीं, बल्कि साथ चलने वाली साथी है.
इंसानों जैसे एक्सप्रेशन देती है Mirumi डॉल?
Mirumi की सबसे बड़ी खासियत है उसका नेचुरल बिहेवियर. इसमें लगे सेंसर और खास एल्गोरिद्म की मदद से यह आवाज़ और टच पर रिएक्ट करती है. हल्का सा सिर हिलाना, शर्मीली नज़र से देखना, जिज्ञासा में गर्दन टेढ़ी करना, कभी-कभी बिना वजह आसपास देखना, इन सभी मूवमेंट्स को इस तरह रैंडम रखा गया है कि यह कभी रिपीटिव नहीं लगती. इसलिए हर बार Mirumi अलग मूड में नज़र आती है.
instagram-@editbyzahra
Mirumi की खासियत?
Mirumi की एक दिलचस्प बात यह भी है कि यह अपनी बैटरी की हालत को भी हरकतों से जताती है. बैटरी कम हो तो मूवमेंट थोड़े स्लो हो जाते हैं. चार्ज से हटाने पर चेहरा दूसरी तरफ कर लेती है. फुल चार्ज होने पर हल्का सा नोड करती है. यानी बिना स्क्रीन या अलर्ट के, Mirumi आपको खुद बता देती है कि उसे क्या चाहिए.
कहां से आया Mirumi का आइडिया?
Mirumi का जन्म 2024 में Yukai Engineering के अंदर हुए एक Make-a-Thon से हुआ. इंजीनियर्स और डिज़ाइनर्स ने मिलकर एक ऐसा रोबोट बनाने का सोचा, जो जापानी लोककथाओं के ‘Yokai’ (रहस्यमयी जीव) से इंस्पायर्ड हो, लेकिन भावनाएं एक इंसानी बच्चे जैसी हों. कंपनी के CEO शुन्सुके के मुताबिक, Mirumi का मकसद बड़े-बड़े फीचर्स नहीं, बल्कि छोटी-छोटी खुशियां देना है—ऐसी खुशियां जिन्हें लोग एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकें.
कितनी है इस डॉल की कीमत?
Mirumi को एक प्रीमियम कलेक्टिबल के तौर पर लॉन्च किया गया है, लेकिन इसकी कीमत सुनकर लोग हैरान भी हो रहे हैं और खुश भी. फिलहाल प्रमोशनल ऑफर के तहत इसकी कीमत 18,360 येन (लगभग ₹10,800) रखी गई है. वहीं, क्राउडफंडिंग का यह दौर खत्म होने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 21,803 येन (करीब ₹12,500) हो जाएगी. इसके बावजूद Mirumi की कीमत इसके अनुमानित रिटेल प्राइस $150 से कम है, इसलिए शुरुआती खरीदार इसे एक अच्छा और खास सौदा मान रहे हैं. यही वजह है कि Mirumi नए साल की सबसे चर्चित डॉल बनकर तेजी से सुर्खियों में आ रही है.
क्यों हो रही है Mirumi की इतनी चर्चा?
Mirumi कोई साधारण डॉल नहीं है. यह एक छोटा-सा रोबोट है, जो न तो बोलता है और न ही इसमें कोई स्क्रीन है, फिर भी अपनी मासूम और प्यारी हरकतों से इंसान का मन खुश कर देता है. इसकी हल्की-सी गर्दन हिलाना, शर्मीली नज़र से देखना और आसपास झांकना ऐसा एहसास कराता है, जैसे कोई अपना पास में हो. शायद यही कारण है कि Labubu के बाद अब Mirumi सोशल मीडिया पर तेजी से छा रही है.





