Begin typing your search...

इस ग्राहक को सबसे पहले मिला iPhone 16 खरीदने का मौका, बोला- 'Audio Mix' फीचर सुधार देगा मेरा कंटेंट

iPhone 16 लॉन्च होते ही कई ग्राहकों में इसे खरीदने की उत्सुकता दिखाई दी. वहीं किसके हाथ सबसे पहला आईफोन 16 लगा इस बात पर भी सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि नोएडा के प्रोफेशनल सिंगर सहज अंबावत दिल्ली-एनसीआर में iPhone 16 सीरीज खरीदने वाले पहले शख्स बन गए हैं. उन्होंने बताया कि किस उद्देश्य के लिए इसकी खरीदारी की.

इस ग्राहक को सबसे पहले मिला iPhone 16 खरीदने का मौका, बोला- Audio Mix फीचर सुधार देगा मेरा कंटेंट
X
इस ग्राहक को सबसे पहले मिला iPhone 16 खरीदने का मौका- फोटोः Apple
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 20 Sept 2024 12:52 PM IST

नई दिल्लीः iPhone 16 सीरीज को खरीदने की उत्सुकता और क्रेज काफी एप्पल लवर्स में जोरो शोरों से दिखाई दे रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर अन्य राज्यों में इसे खरीदने के लिए लोग सुबह से लंबी लाइन में लग कर इंतजार कर रहे हैं. इसी क्रम में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में नोएडा के प्रोफेशनल सिंगर सहज अंबावत दिल्ली-एनसीआर में iPhone 16 सीरीज खरीदने वाले पहले शख्स बन गए हैं.

सहज अंबावत ने डेजर्ट टाइटेनियम 256 जीबी स्टोरेज प्रो वेरिएंट की खरीदारी की है. बता दें कि इस हैंडसेट की कीमत 1.3 लाख रुपये है. लेकिन पहली सेल और अन्य ऑफर्स के तहत इसे 1.25 लाख में बेचा गया.

इस उद्देश्य से खरीदा नया फोन

फोन को खरीदने के बाद सहज अंबावत ने अपने एक्सपीरिएंस को साझा करते हुए कहा कि वह इसे अपने म्यूजिक वीडियो क्वालिटी को बेहतर करने के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. इसी उद्देश्य से उन्होंने इस फोन की खरीदारी की. दरअसल इस बार कंपनी ने अपने डिवाइस में Audio Mix फीचर को पेश किया है. यह फीचर प्रोफेशन्लस के लिए काफी कारगर साबित होने वाला है.

क्या है Audio Mix फीचर

बात करें ऑडिया मिक्स फीचर की तो बता दें कि यह फीचर फिल्म निर्माताओं, प्रोफेशन्ल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी काम में आने वाला है. इसकी मदद से किसी भी वीडियो से आवाज और बैकग्राउंड एलीमेंट को अलग किया जा सकता है. इससे यूजर्स को ऐसी फील मिलने में मदद होती है, कि प्रोफेशनल स्टूडियो में बनाई गई है. उदहारण के तौर पर यदि आपने कोई वीडियो रिकॉर्ड की हो और उससे आपको बैंकग्राउंड में आ रही आवाजों को रिमूव करना है तो आप इस फीचर की मदद से कर सकते हैं.

इसी के साथ अन्य यूजर्स ने भी आईफोन खरीदने को लेकर अपना एक्सीपिरएंस मीडिया के साथ साझा किया है. जहां एक ग्राहक ने यह बताया कि वह सुबह 6 बजे से लाइन में लग कर iPhone 16 की खरीदारी करने स्टोर के बाहर पहुंचे हैं. इतना ही नहीं आप इस उत्सुकता का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि इसके लिए उन्होंने सूरत से मुंबई तक का ट्रैवल किया. जब ग्राहक से पूछा गया कि आखिर इस डिवाइस में उन्हें क्या अच्छा लगा तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें IOS 18 और कैमरा फीचर जूम क्वालिटी उन्हें काफी पसंद हैं.

21 घंटे किया इंतजार

इसी क्रम में मुंबई से एक ग्राहक उज्जवल शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मैं पिछले 21 घंटे से लाइन में लग कर इसे खरीदने का इंतजार कर रहा हूं.' बता दें कि आईफोन 16 की सेल आज से शुरुआत हुई है. लेकिन आज से सामन्य यूजर्स भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं. लेकिन इसे खरीदने की उत्सुकता गुरुवार से ही शुरु हो गई. इस ग्राहक ने गुरुवार सुबह 11 बजे से लाइन में लगकर आज सुबह स्टोर में जाकर आईफोन खरीदने का मौका पाया. उज्जवल ने कहा कि इससे पहले मैंने 17 घंटे लाइन में इंतजार किया था.

India
अगला लेख