Begin typing your search...

iPhone 16 हुआ लॉन्च होते ही iPhone 15 के लिए निकला ऑफर, यहां मिल सकता है फ्री, जानें कैसे?

20 सितंबर 2024 यह दिन आईफोन प्रोडक्ट लवर्स के लिए काफी शानदार साबित हुआ. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई सीरीज आईफोन 16 की पेशकश की. कई ग्राहकों ने 16 को खदीकर इसका इस्तेमाल करना भी शुरू कर डाला है. वहीं अब आईफोन 15 पर भी खास ऑफर मिल रहा है.

iPhone 16 हुआ लॉन्च होते ही iPhone 15 के लिए निकला ऑफर, यहां मिल सकता है फ्री, जानें कैसे?
X
iPhone 16 Photo: Apple
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 21 Sept 2024 12:01 PM

नई दिल्लीः 20 सितंबर 2024 यह दिन आईफोन प्रोडक्ट लवर्स के लिए काफी शानदार साबित हुआ. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई सीरीज आईफोन 16 की पेशकश की. कई ग्राहकों ने 16 को खदीकर इसका इस्तेमाल करना भी शुरू कर डाला है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी जेब आईफोन प्रोडक्ट्स खरीदने की इजाजत नहीं देती है.

अगर आप भी कम कीमत में आईफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम हो सकती है. हालांकि 16 मॉडल वेरिएंट को आप एक्स्चेंज ऑफर का भी लाभ इस फोन पर उठा सकते हैं. लेकिन इसके अलावा भी आपके पास एक शानदार ऑफर मौजूद होने वाला है.

सेल में सस्ता मिलेगा आईफोन

दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है. यह सेल 27 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. लेकिन आईफोन 16 लॉन्च होते ही कंपनी ने सेल की घोषणा कर डाली. हालांकि जिन अमेजन यूजर्स के पास प्राइम मेंबर्स की सब्सक्रिप्शन है, वह इस सेल का लाभ 27 की जगह 26 से ही उठा सकते हैं. बता दें कि इस सेल के बारे में हम आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकी आप इस सेल के जरिए iPhone 15 खरीदने का लाभ उठा सकते हैं. कैसे आइए जानते हैं.

फ्री में मिलेगा iPhone 15 खरीदने का मौका

आपको बता दें कि कंपनी अमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल 2024 के तहत आप लक्की ड्ऱॉ में हिस्सा लेते हुए 15 सीरीज को जीतने का मौका पा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की वेबसाइट या फिर ऐप पर जाकर लॉग इन करना होगा. यहां आपको 'Great Indian Festival Sale 2024' का बैनर दिखाई देगा. इस बैनर पर क्लिक करने के बाद आपको Great Sale Ready का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसपर आपको क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक स्पिन दिखाई देगा. आपको इसी स्पीन पर क्लिक करके आईफोन 15 जीतने का मौका मिलेगा. अगर आप लकी विनर हुए तो जैकपॉट के रूप में 15 फ्री में मिल पाएगा.

कितनी है 15 की कीमत

बता दें कि 15 प्रो को भारतीय बाजार में 1,34,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया था. लेकिन 16 लॉन्च होने से पहले ही कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्राइस ड्रॉप देखने को मिले थे.

अगला लेख