Begin typing your search...

पटाखों या दीयों से जल जाएं तो तुरंत क्या करना है और क्या नहीं?

दीवाली पर यदि कहीं जल जाएं तो घबराएं नहीं बल्कि तुरंत उसका उपचार करें। आपको बताते हैं कि अगर आप जल जाएं तो तुरंत आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

पटाखों या दीयों  से जल जाएं तो तुरंत क्या करना है और क्या नहीं?
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 31 Oct 2024 8:59 AM

रोशनी के त्यौहार दीवाली पर अक्सर आग से कई दुर्घटनाएं भी होती हैं। कई बार कहीं बड़े हादसे होते हैं, तो कहीं-कहीं घर के ही दीयों या पटाखों से हाथ जल जाता है। खासकर, बच्चों पर यह खतरा और ज्यादा रहता है। ऐसे में दीवाली पर यदि कहीं जल जाएं तो घबराएं नहीं बल्कि तुरंत उसका उपचार करें। आपको बताते हैं कि अगर आप जल जाएं तो तुरंत आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

क्या करें?

अगर आपकी त्वचा दिवाली पर पटाखे वगैरह से जल गई है तो सबसे पहले अपनी जली हुई त्वचा को ठंडे रनिंग वॉटर के नीचे लाएं यानी नल के बहते पानी के नीचे लेकर जाएं या किसी कप वगैरह से ठंडा पानी जली हुई त्वचा पर डालें. जले हुए हिस्से पर प्लेन एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं और उसके ऊपर पट्टी को रखकर टेप से बांधें.

क्या न करें

कभी भी जले हुए हिस्से पर बर्फ को सीधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. बर्फ को जले हुए हिस्से पर सीधा लगाया जाए तो इससे आइस बर्न हो सकता है और त्वचा और जल सकती है.

कभी भी रूई को सीधा जले हुए हिस्से पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कॉटन फाइबर घाव पर चिपककर घाव को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा जब भी आप ड्रेसिंग चेंज करेंगे तो घाव पर चिपकी रूई से दिक्कत ज्यादा होगी और दर्द भी बढ़ेगा.

कुछ दिन बाद जले हुए हिस्से पर फोड़े नजर आ सकते हैं जोकि पूरी तरह सामान्य होते हैं. इसपर आपको नियमित रूप से ड्रेसिंग करते रहना है. अगर ड्रेसिंग नहाते समय गीली हो जाती है तो दिक्कत की बात नहीं है. आप नहाने के बाद ड्रेसिंग को बदल सकते हैं.

अगला लेख