Begin typing your search...

बालों को बनाना है हेल्दी और चमकदार, तो घर पर आसान तरीके से बनाएं ये शैम्पू

प्रदूषण और खराब खान-पान की वजह से बालों की समस्याएं आम हो गई हैं। घर पर बने नेचुरल शैंपू न केवल बालों को स्वस्थ रखते हैं बल्कि इनमें मौजूद केमिकल्स से भी बचाते हैं।

बालों को बनाना है हेल्दी और चमकदार, तो घर पर आसान तरीके से बनाएं ये शैम्पू
X
Social Media
( Image Source:  Social Media )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 27 Nov 2024 1:54 PM IST

Homemade Shampoo For Healthy and Shiny Hair: प्रदूषण और खराब खान-पान की वजह से बालों की समस्याएं आम हो गई हैं। घर पर बने नेचुरल शैंपू न केवल बालों को स्वस्थ रखते हैं बल्कि इनमें मौजूद केमिकल्स से भी बचाते हैं।

आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे जिनसे आप अपने बालों के लिए नेचुरल शैंपू बना सकते हैं:

आंवला, शिकाकाई और रीठा का शैंपू

  • सामग्री: आंवला, शिकाकाई, रीठा (सभी को बराबर मात्रा में)
  • विधि: इन तीनों को पानी में भिगोकर रखें। फिर इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।
  • फायदे: बालों को मजबूत बनाता है, डैंड्रफ दूर करता है और बालों को प्राकृतिक चमक देता है।

2. मेथी के बीजों का शैंपू

  • सामग्री: मेथी के बीज
  • विधि: मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।
  • फायदे: बालों का झड़ना रोकता है, बालों को घना बनाता है और बालों को मुलायम बनाता है।

3. अंडे और दही का शैंपू

  • सामग्री: एक अंडा, दही
  • विधि: एक अंडे को फेंट लें और उसमें दही मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।
  • फायदे: बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है, डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।

4. नींबू और नारियल तेल का शैंपू

  • सामग्री: नींबू का रस, नारियल का तेल
  • विधि: नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को बालों में लगाएं। कुछ देर बाद धो लें।
  • फायदे: बालों को मुलायम बनाता है, डैंड्रफ दूर करता है और बालों को चमकदार बनाता है।

5. एलोवेरा और शहद का शैंपू

  • सामग्री: एलोवेरा जेल, शहद
  • विधि: एलोवेरा जेल में शहद मिलाएं और इस मिश्रण को बालों में लगाएं। कुछ देर बाद धो लें।
  • फायदे: बालों को पोषण देता है, बालों को नमी प्रदान करता है और खुजली से राहत दिलाता है।
अगला लेख