Begin typing your search...

Blackheads की वजह से करनी पड़ती है शर्मिंदगी महसूस, इन घरेलू नुस्खे को अपनाकर चेहरे को बनाएं खूबसूरत!

ब्लैकहेड्स होने की वजह से चेहरा खराब दिखने लगता है, कई लोग इसे हटाने के लिए खूब पैसे खर्च करते हैं लेकिन कुछ घरेलू उपाय की मदद से आप ब्लैकहेड्स से राहत पा सकते हैं.

Blackheads की वजह से करनी पड़ती है शर्मिंदगी महसूस, इन घरेलू नुस्खे को अपनाकर चेहरे को बनाएं खूबसूरत!
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 7 Sept 2024 5:36 PM IST

Tips To Remove Blackheads: ब्लैकहेड्सएक आम समस्या है जो नाक और चेहरे के अन्य हिस्सों पर दिखाई देते हैं. ये छोटे-छोटे काले धब्बे तब होते हैं जब स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और उनमें तेल, गंदगी, और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती है. हालांकि ब्लैकहेड्स दर्द नहीं करते लेकिन ये चेहरे की सुंदरता को कम कर सकते हैं. यहां हम कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं जिनसे आप नाक से ब्लैकहेड्स को आसानी से हटा सकते हैं.

भाप लें

भाप लेना ब्लैकहेड्स हटाने का सबसे असरदार तरीका है. एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें से निकलती भाप को चेहरे पर लें. इस दौरान सिर पर तौलिया जरूर रखें ताकि भाप सीधा आपके चेहरे पर जाए. भाप से पोर्स खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स को निकालना आसान हो जाता है.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो स्किन से गंदगी औरडेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे नाक पर हल्के से मसाज करें. कुछ मिनटों के बाद इसे धो लें. इससे ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे हटने लगेंगे.

नींबू और शहद

नींबू में मौजूद नेचुरल एसिड स्किन के स्किन को साफ करने में मदद करता है, जबकि शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है. एक नींबू के रस में थोड़ा शहद मिलाकर नाक पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें.

स्क्रब का उपयोग

नाक की स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए हल्का स्क्रब उपयोग करें. बाजार में मिलने वाले अच्छे फेस स्क्रब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चीनी और शहद का घरेलू स्क्रब बना सकते हैं. स्क्रब करने से ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे हटते हैं और स्किन साफ हो जाती है.

चारकोल मास्क

चारकोल मास्क स्किन की गहराई से सफाई करता है और ब्लैकहेड्स को बाहर निकालता है. इसे हफ्ते में एक बार उपयोग करने से नाक पर जमे ब्लैकहेड्स को हटाया जा सकता है.

अधिक पानी पिएं

शरीर को हाइड्रेटेड रखना भी स्किन की सेहत के लिए जरूरी है. ज्यादा पानी से स्किन की नमी बनी रहती है और पोर्स नहीं होते जिससे ब्लैकहेड्स कम होते हैं.

अगला लेख