Begin typing your search...

Holi 2025 : कैमिकल रंगों से ऐसे बचाए अपने खूबसूरत बाल, जानिए ये खास टिप्स

अपने सिर और बालों पर नारियल, जैतून तेल या बादाम तेल को अच्छी मात्रा में लगाएं. यह रंगों में मौजूद ज़हरीले रसायनों के सीधे संपर्क को कम करके और रूखेपन से बचाकर एक कुशन की तरह काम करता है.

Holi 2025 : कैमिकल रंगों से ऐसे बचाए अपने खूबसूरत बाल, जानिए ये खास टिप्स
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 March 2025 9:18 AM IST

रंगों से भला किसे प्यार नहीं होगा, इसलिए हमारे जीवन भी साल में एक बार होली हमारी खुशियों में रंग भरने आती है. जिसमें हम सभी एक दूसरे को प्यार से गलों पर रंग लगाते हैं और एक दूसरे पर पानी के गुब्बारें मारते हैं. इस मस्ती भरे दिन की शुरुआत से लेकर अंत तक में समय का पता ही नहीं चलता. ठीक ऐसे ही हमारी हेयर स्कैल्प को भी नहीं पता होता है कि कौन सा कैमिकल युक्त कलर हमारी बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.

जो हमारे बालों को रुखा और बेजान स्कैल्प में जलन, रूसी, बाल टूटना और बालों का अधिक नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए त्योहार के रंग-बिरंगे रंगों में डूबने से पहले, अपने बालों को नुकसान से बचाना न भूलें. आइये नजर डालते हैं कुछ उन टिप्स पर जो आपके खूबसूरत बालों को चटकीले रंगों से बचाया जा सकता है.

ऑयल

अपने सिर और बालों पर नारियल, जैतून तेल या बादाम तेल को अच्छी मात्रा में लगाएं. यह रंगों में मौजूद ज़हरीले रसायनों के सीधे संपर्क को कम करके और रूखेपन से बचाकर एक कुशन की तरह काम करता है. प्राकृतिक तेल बालों में लगाकर आप रंग को बालों में समाने से रोक सकते हैं. तेल बालों के छिद्रों को बंद करता है, जिससे रंग बालों में नहीं जाता. बालों को अच्छे से तेल से मसाज करें, खासकर सिर के पिछले हिस्से और स्कैल्प पर.

सीरम

सिलिकॉन हेयर सीरम बालों के क्यूटिकल के खिलाफ़ एक दूसरा बैरियर बनाता है, जिससे बालों में रंग का प्रवेश रुक जाता है. डाइमेथिकोन या साइक्लोपेंटासिलोक्सेन वाले सीरम की तलाश करें, जो हाई क्वालिटी के लिए सबसे अच्छा है.

कंडिशनर

होली खेलने से पहले बालों में एक अच्छा कंडिशनर लगाएं. यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखता है, और रंग को बालों में घुसने से रोकता है क्योंकि बाल जितने सिल्की होंगे रंग उतनी आसानी से बालों से फिसलकर निकल जाएगा.

स्कार्फ या कैप

होली खेलने के दौरान सिर पर कॉटन स्कार्फ, हैट या कैप पहनें ताकि बालों पर रंग सीधे ना लगे. यह आपके बालों को रंगों से बचाए रखने का एक सबसे अच्छा तरीका है. अगर बाल ज्यादा लंबे हैं तो कोशिश करें की उसे खुले रखने के बजाए जुड़ा बना ले और स्कार्फ या कैप से कवर कर लें.

गर्म पानी से धोए बाल

अगर बालों पर रंग लग ही गया है तो तुरंत गर्म पानी से बाल धोएं लेकिन ध्यान रखें पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो हो सके तो पानी को हल्का गुनगुना ही रखें क्योंकि ज्यादा गर्म पानी स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं गर्म पानी से रंग जल्दी निकलता है, हल्का शैम्पू लगाकर बालों को अच्छे से धोएं और फिर कंडीशनर लगाकर बालों को सॉफ्ट रखें.

होली 2025
अगला लेख