होली पर ज्यादा चढ़ गया है भांग का नशा? इन 4 नुस्खों से करें दूर
होली के दिन टेस्टी टेस्टी डिशेज़ बनाई जाती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा की बिना भांग के होली का त्यौहार अधूरा है. लेकिन भांग का नशा बहुत ज्यादा होता है. इसके कारण कई बार तबियत भी ख़राब हो जाती है. ऐसे में भांग का नशा उतारना जरुरी है. इसके लिए आप अपने किचन में मौजूद कुछ चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
होली पर भांग पीने का रिवाज़ बेहद पुराना है. इससे जुड़ी एक कथा है. कहा जाता है कि हिरणकश्यप ने विष्णु भगवान की भक्ति में लीन अपने बेटे प्रह्लाद को मारने की योजना बनाई. ऐसे में हिरणकश्यप को मारने के लिए विष्णु जी ने नरसिंह के रूप में अवतार लिया और दैत्य का वध किया. लेकिन इसके बावजूद भगवान नरसिंह शांत नहीं हुए. ऐसे में भोलेनाथ ने शरभ के अवतार में प्रकट हुए और नरसिंह को परास्त कर दिया. तब जाकर भगवान नरसिंह शांत हुए और उन्होंने शंकर भगवान को छाल आसन के तौर पर भेंट कर दी. इस पर भक्तों ने जश्न के तौर पर भांग का सेवन किया.
होली के दिन खाने के साथ साथ ठंडाई यानी भांग पी जाती है. कई बार भांग ज्यादा पीने के कारण नशा हो जाता है. ऐसे में नशे को उतारने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :Holi 2025 : क्या हैं सिंथेटिक रंगों में छिपे खतरे? सेंसटिव स्किन को पहुंचाते हैं नुकसान
अदरक का रस
भांग का नशा उतारने के लिए अदरक असरदार घरेलू उपाय है. इसके लिए अदरक को उबाल लें. इसके बाद इसे मुंह में रखकर इसका रस पी लें. ऐसा करने से भांग का नशा कम हो जाएगा.
नींबू और शहद
नींबू और शहद का एक मिश्रण पीने से बॉडी को ताजगी मिलती है, क्योंकि नींबू में विटामिन सी होता है, जो शरीर को रिचार्ज करता है. साथ ही, शहद शरीर को रिलैक्स करने का एक अच्छा ऑप्शन है.
पुदीना
कई बार ज्यादा भांग पीने से नशा हो जाता है. इसके कारण हालत खराब हो जाती है. ऐसे में भांग के नशे को दूर करने के लिए पुदीना की चाय काम आ सकती है. यह मसल्स को रिलैक्स करता है और मेंटल कंडीशन को शांत करता है. इसके लिए पुदीना के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर पी लें.
तुलसी के पत्ते चबाए
तुलसी के पत्ते चबाने से भी भांग के बाद के असर को कम किया जा सकता है. तुलसी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर को आराम देते हैं और बॉडी से टॉक्सिक चीजों को बाहर निकालने में मदद करता है.





