हरतालिका तीज के खास मौके पर अपनी सहेलियों को इन मैसेज के जरिए दें बधाई
हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं. वह भगवान से अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए कामना करती हैं.

हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का खास महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. केवल विवाहित ही नहीं बल्कि कुंवारी कन्याएं भी अच्छे पति के लिए हर तालिका तीज का व्रत रख सकती हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हरतालिका के खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को इन खास मैसेज के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
पेड़ों पर झूले, हंसी की फुहार
मबारक हो आपको, तीज का त्यौहार।
सब का करते हैं बेड़ा पार,
शिव-पार्वती की भक्ति में डूबा सारा संसार
मुबारक हो आपको हरतालिका तीज का त्योहार
हरतालिका तीज मैसेज
तीज व्रत रखा मैंने
बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ।
हो लंबी उम्र पति की
और हर जन्म मिले
एक दूसरे का साथ।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाए
घर आपके खुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हरतालिका तीज की शुभ कामनाएं।
आज हरतालिका तीज पर मांगो
शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस !
आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले!
तीज के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख-शांति मिलती रहे।
कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था !
सौभाग्य हो मेरा ऐसा कि शिव जी सा पति मिल जाए,
चाह हो ना कोई फिर जीवन में जब ऐसा भाग्य खुल जाए
आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले!
तीज के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख-शांति मिलती रहे।
तीज का त्योहार जीवनसाथी और बच्चों की सेहत का वरदान लाए
खुशियों का उपहार लाए
हरतालिा तीज की हार्दिक शुभकामनाएं