KBC में अमिताभ ने सीखे कुछ Zen Z डेटिंग टर्म, जानें घोस्टिंग से लेकर सिचुएशनशिप का मतलब
Zen Z शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाात है, जो साल 2000 के बाद पैदा हुए हैं. Zen Z कल्चर हर चीज़ में अलग है. खासतौर पर जब बात रिश्तों की आती है, तब इस जनरेशन के विचारों पर जमकर सवाल उठाए जाते हैं.

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर रितिका कुमारी सिंह बैठी थीं. रितिका दिल्ली की रहने वाली हैं और हेल्थकेयर जर्नलिस्ट और एंकर हैं. इस एपिसोड के दौरान रितिका ने बिग बी को कुछ नए Zen Z डेटिंग टर्म्स के बारे में बात की. रितिका ने "बेंचिंग", "घोस्टिंग" और "ब्रेडक्रंबिंग" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे सुन अमिताभ बच्चन हैरान हो गए थे. चलिए जानते हैं इन gen z डेटिंग टर्म्स के बारे में
बेंचिंग
एक रिलेशनशिप में बेचिंग का मतलब बैकअप हुआ. इसमें एक इंसान सामने वाले को अपनी जिंदगी में दखल देने का हक नहीं देता है, बल्कि उन्हें यह सोचने देना कि वे उनकी लाइफ का पार्ट हैं, क्योंकि उन्हें दूसरों लोगों के मुकाबले सबसे पहले रखा गया है.
ब्रेडक्रंबिंग
बेंचिंग की तरह ही कुशनिंग और ब्रेडक्रंबिंग भी एक शब्द है. ब्रेडक्रंबिंग का मतलब किसी रिश्ते के लिए वादा किए बगैर उन्हें रिश्ते के लिए कहना.
घोस्टिंग
आजकल एक रिश्ते में घोस्टिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. घोस्टिंग का मतलब है लंबी बातचीत के बाद अचानक से गायब हो जाना. किसी रिश्ते में "घोस्टिंग" तब होती है, जब सामने वाला लंबी बातचीत के बाद अचानक से बिना बताए गायब हो जाता है. यह रिश्ते के किसी भी फेज़ में हो सकता है, चाहे वह डेटिंग के दौरान हो या सीरियस रिलेशनशिप के बाद. जिसे को घोस्ट किया जाता है, वह सोचता रहता है कि क्या गलत हुआ. यह एक इंसान काफी बुरा समय हो सकता है.
सिचुएशनशिप
"सिचुएशनशिप" का मतलब एक ऐसे रोमांटिक रिश्ते से हैं, जिसमें कोई बाउंड्री या लेबल नहीं होते हैं. इस रिश्ते में दोनों लोग अपने मन के मौजी होती हैं. सिचुएशनशिप में लोगों के बीच इमोशनल कनेक्श हो सकता है और वे एक साथ समय बिता सकते हैं, लेकिन उन्होंने आमतौर पर अपने रिश्ते को किसी भी तरह का कोई नाम नहीं किया होता है. इसके साथ एक-दूसरे से उम्मीदें नहीं होती हैं.