Begin typing your search...

गणपति विसर्जन के समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना पूजा का नहीं मिलेगा फल!

गणेश चतुर्थी के दौरान जब भगवान गणपति को घर में स्थापित किया जाता है तो दसवें दिन या किसी शुभ मुहूर्त में उनका विसर्जन किया जाता है. विसर्जन खास हिस्सा है जो श्रद्धा के साथ किया जाता है.

गणपति विसर्जन के समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना पूजा का नहीं मिलेगा फल!
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 11 Sept 2024 5:59 PM IST

Ganapti Visarjan Rules: गणपति विसर्जन का त्योहार भगवान गणेश को विदा करने का प्रतीक है. गणेश चतुर्थी के दौरान जब भगवान गणपति को घर में स्थापित किया जाता है तो दसवें दिन या किसी शुभ मुहूर्त में उनका विसर्जन किया जाता है. विसर्जन एक खास हिस्सा है जो श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जाता है. आइए जानते हैं गणपति विसर्जन कैसे करें.

विसर्जन का शुभ मुहूर्त चुनें

गणपति विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना जरूरी है. आमतौर पर गणेश चतुर्थी के दसवें दिन जिसे अनंत चतुर्दशी कहा जाता है भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है. लेकिन अगर कोई दस दिन तक गणपति को नहीं रख सकता तो डेढ़ दिन, पांच दिन या सातवें दिन भी विसर्जन कर सकते हैं.

पूजा और आरती

विसर्जन से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. सबसे पहले भगवान गणेश को स्नान कराएं और उन्हें नए वस्त्र पहनाएं. फिर उन्हें फूल, धूप, दीप और भोग अर्पित करें. इसके बाद, परिवार के सभी सदस्य मिलकर गणपति की आरती करें. इस समय "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" का जयकारा लगाएं.

भगवान गणेश से विदाई की प्रार्थना

आरती के बाद भगवान गणेश से प्रार्थना करें कि उन्होंने कुछ दिन आपके घर में वास किया और अब उन्हें विदा लेने का समय आ गया है. उनसे अपने जीवन में सुख-समृद्धि और बुद्धि देने की प्रार्थना करें और उनसे अगले साल फिर आने की विनती करें.

विसर्जन यात्रा

भगवान गणेश की मूर्ति को एक स्वच्छ कपड़े में लपेटकर अपने सिर के ऊपर उठाएं और विसर्जन स्थल की ओर जाएं. इस यात्रा के दौरान भक्तजन ढोल, नगाड़ों और गीतों के साथ जयकारे लगाते हैं. यह यात्रा भगवान गणेश को धूमधाम से विदा करने का प्रतीक है.

पानी में विसर्जन

जब आप विसर्जन स्थल (नदी, तालाब या समुद्र) पर पहुंचें, तो एक आखिरी बार भगवान गणेश की पूजा करें. इसके बाद मूर्ति को धीरे-धीरे पानी में प्रवाहित करें. अगर पर्यावरण को बचाने के लिए आप घर में ही विसर्जन कर रहे हैं तो एक बड़े बर्तन में पानी डालकर उसमें गणपति का विसर्जन करें. इस प्रकार श्रद्धा और उत्साह के साथ गणपति विसर्जन किया जाता है जिससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अगला लेख