Begin typing your search...

फंडामेंटल्स से प्रैक्टिकल लर्निंग तक; बच्चों को Maths में तेज बनाने के आसान तरीके

Easy Tips For Learning Maths : इन दिनों बहुत से बच्चे होते हैं जिन्हें गणित पढ़ना बिल्कुल पसंद नहीं होता है क्योंकि वो उन्हें टफ लगता है. वे इसे पढ़ने से भागते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि वे पढ़ लेते हैं और थोड़ी देर में सब भूल जाते हैं. इसके पीछे का कारण हैं कि उन्हें सही से समझ नहीं आता, बच्चे के कॉन्सेप्ट्स क्लियर नहीं होते हैं. आइए जानते हैं उन आसान तरीकों के बारे में जिनसे आप के बच्चे के लिए गणित आसान हो जाएगी.

फंडामेंटल्स से प्रैक्टिकल लर्निंग तक; बच्चों को Maths में तेज बनाने के आसान तरीके
X
( Image Source:  freepik )

Easy Tips For Learning Maths : गणित कई बच्चों के लिए कठिन विषय बन जाता है. अक्सर इसका नाम सुनते ही बच्चे स्ट्रेस में आ जाते हैं. स्कूल और ट्यूशन में समझाए जाने के बावजूद, वे प्रश्न हल करने में असमर्थ रहते हैं. ऐसे में माता-पिता और शिक्षक कुछ खास तरीकों का इस्तेमाल कर बच्चों को गणित में रुचि दिला सकते हैं. आइए, जानते हैं ऐसे सरल टिप्स, जिनसे गणित को बच्चों के लिए मजेदार और आसान बनाया जा सकता है.

बच्चों की कमियों को समझें और दूर करें

हर बच्चे की सीखने की क्षमता अलग होती है. कई बार बच्चे को पढ़ाई गई बातें पहली बार में समझ में नहीं आतीं. इस वजह से उनके कॉन्सेप्ट्स कमजोर रह जाते हैं. आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि बच्चा किन विषयों में कठिनाई महसूस करता है. उन कमियों को समझकर आप उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ा सकती हैं. उदाहरण के लिए, मैथ गेम्स का उपयोग बच्चों के ध्यान को आकर्षित करने और उनकी समझ को बेहतर बनाने में मददगार हो सकता है.

बेसिक कॉन्सेप्ट्स को मजबूत करें

गणित को सिखाने के लिए जरूरी है कि बच्चे के फंडामेंटल्स मजबूत हों. इसके लिए रोजमर्रा की चीजों का सहारा लेना फायदेमंद रहता है. यदि बच्चा छोटा है, तो आप उसे फलों या खिलौनों के माध्यम से जोड़ने और घटाने के बेसिक्स सिखा सकती हैं. जैसे, सेब या केले की मदद से जोड़ और घटाव को समझाना. यह तरीका बच्चों को आसानी से समझने में मदद करता है.

एक बार में एक टॉपिक पढ़ाएं

गणित पढ़ाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे को एक साथ कई टॉपिक्स न पढ़ाएं. ऐसा करने से वह कन्फयूज हो सकता है और कोई भी टॉपिक सही से समझ नहीं पाएगा. बेहतर होगा कि आप एक समय में केवल एक टॉपिक पर फोकस करें. जब वह टॉपिक अच्छे से समझ जाए, तभी अगला टॉपिक शुरू करें.

खेल-खेल में सिखाएं

छोटी उम्र में बच्चे खेल के माध्यम से जल्दी सीखते हैं. आप उन्हें ऑब्जेक्ट्स के साथ खेलना सिखा सकती हैं. स्क्वायर, सर्कल, और ट्रायंगल जैसी चीज के साथ के खेलने से बच्चा चीजों को पहचानना शुरू कर देगा. अबेकस का उपयोग भी बच्चों को गिनती, जोड़ और घटाव सिखाने में मददगार होता है.

प्रैक्टिकल लर्निंग पर जोर दें

टेबल्स और अन्य कॉन्सेप्ट्स को सिखाने के लिए प्रैक्टिकल लर्निंग का सहारा लें. बच्चों को यह बताएं कि गणित उनके रोजमर्रा के जीवन में कैसे काम आता है. उदाहरण के तौर पर, उन्हें खरीदारी के दौरान पैसे गिनना या किसी चीज का को जोड़ना सिखाएं.

इन सरल तरीकों से न केवल बच्चे गणित में रुचि लेंगे, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. माता-पिता और शिक्षकों की सही दिशा-निर्देश के साथ बच्चे गणित को जटिल नहीं, बल्कि रोमांचक विषय मानेंगे. यदि यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे दूसरों के साथ शेयर करें और अपनी राय हमें जरूर बताएं.

अगला लेख