Begin typing your search...

Friendship Day 2025: यारों संग लो फुल मस्ती का डोज़, Delhi-NCR में फ्रेंडशिप डे पर घूमने की बेस्ट जगहें

फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन नहीं होता, ये तो उन हज़ारों पलों की सेलिब्रेशन है, जो आपने अपने दोस्तों के साथ हंसी, मस्ती, लड़ाई और प्यार में बिताए हैं और जब बात हो यारों संग इस दिन को खास बनाने की, तो दिल्ली-NCR जैसी जगह तो किसी ट्रीट से कम नहीं.

Friendship Day 2025: यारों संग लो फुल मस्ती का डोज़, Delhi-NCR में फ्रेंडशिप डे पर घूमने की बेस्ट जगहें
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Aug 2025 12:02 PM IST

दोस्ती का असली मजा तब आता है जब यारों का झुंड एक साथ निकलता है और जब मौका हो फ्रेंडशिप डे का, तो फिर तो प्लान बनाना बनता है बॉस. चाहे बात हो कैफे में बैठकर लंबी गपशप करने की, एडवेंचर पार्क में चीखने की, या झील किनारे शांति से बैठकर पुरानी बातें ताज़ा करने की.

अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं, तो दोस्तों के साथ कई जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसलिए इस फ्रेंडशिप डे, सिर्फ मैसेज और स्टोरी तक मत रहो, बैग पैक करो, यारों को टैग करो और निकल पड़ो उन जगहों की ओर, जो आपकी दोस्ती को और मज़बूत बना देंगी.

हौज खास विलेज – स्टाइल, स्ट्रीट फूड और सनसेट

कूल कैफे, स्ट्रीट स्टाइल और झील के किनारे सूरज को ढलते हुए देखना इससे बेहतर फ्रेंडशिप डे का वाइब क्या होगा? यहां आप फोटोशूट से लेकर पेट पूजा तक सब कुछ कर सकते हैं. कैफे आउट ऑफ द बॉक्स या सोशल जैसी जगहें परफेक्ट हैं.

कुच भी करो, CP में मजा ही मजा!

दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस, पुराने गोल मार्केट की फील, आईस्क्रीम का स्वाद और फिर सेंट्रल पार्क में बैठकर यारों के साथ गपशप एकदम परफेक्ट डे आउट प्लान है. ऊपर से पालिका बाजार से दोस्तों के साथ कुछ बिन प्लान की शॉपिंग कर ली, तो दिन बन जाएगा.

इंडिया गेट

इंडिया गेट की ठंडी हवाओं में बैठकर बटर चिकन रोल खाते हुए दोस्तों के साथ पुरानी यादें ताजा करना एकदम बॉलीवुड सीन वाला फील! शाम को लाइट्स ऑन होती हैं और पूरी लोकेशन इंस्टा वर्दी बन जाती है. इसलिए इस फ्रेंडशिप डे इंडिया गेट घूमे.

दमदमा लेक में वाटर एडवेंचर

अगर ग्रुप में थ्रिल के भूखे दोस्त हैं, तो दमदमा लेक (गुड़गांव के पास) पर निकल जाओ. बोटिंग, क्लाइम्बिंग, कैम्पिंग, यहां दोस्ती का असली एडवेंचर होता है और हां, पास में ढाबा फूड का मजा लेना मत भूलना.

साइबर हब–ब्रो, पार्टी करनी है!

फ्रेंडशिप डे मतलब पार्टी टाईम! तो फिर गुड़गांव का साइबर हब सबसे सही है. लाइव म्यूजिक, बढ़िया ब्रू और धमाकेदार डांस फ्लोर यहां हर टाइप के ग्रुप को अपना मिलता है.

अगला लेख